Low Investment Business Idea
Low Investment Business Idea – अगर आप ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको कुछ ही घंटे काम करना पड़े और कमाई भी अच्छी खासी हो। तो आज के इस पोस्ट में बने रहे इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी काफी डिमांड है और इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं है। और आप दिन में कुछ ही घंटे काम करके हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, आज के इस बिजनेस आइडिया के बारे में !
शुरू करें दूध बांटने का काम –
ऐसे कई ग्रामीण भाई है जिन्हें दूध बेचने के लिए अपने गांव से शहर जाना पड़ता है, जिसके कारण उनका बहुत सा समय दूध बांटने में ही चले जाता है। और शहर में रहने वाले ऐसे कई लोग हैं, जो पैकेट का दूध यूज़ नहीं करना चाहते हैं, पर गांव का दूध न मिलने के कारण वे मज़बूरी में पैकेट का दुग्ध यूज़ करते है। तो इन दोनों की परेशानी को देखते हुए आप दूध बांटने का काम कर सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
गांव से इकट्ठा करें दुग्ध –
ऐसे कई गांव है जहां पर डेयरी की सुविधा अभी भी मौजूद नहीं है। और वहां के किसान दूध बांटने के लिए शहर में जाया करते हैं। तो आप अपने नजदीकी इलाके के ऐसे गांव को खोज सकते हैं जहां पर दूध डेयरी नहीं है। और वहां के लोगों से दूध इकट्ठा कर के उसे शहर में बेच कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आप चाहे तो डेरी से ज्यादा कीमत दे कर भी किसानो से ज्यादा मात्रा में दुग्ध ले सकते है।
शहर के लोगों को दें घर बैठे शुद्ध ताजा दूध –
आप सभी लोग जानते हैं दूध के पैकेट में कई प्रकार के केमिकल मिलाए जाते हैं, जिससे दुग्ध ख़राब न हो। पर केमिकल मिलाने के कारण ये दुग्ध हमारे शरीर के लिये थोड़ा हानिकारक बन जाता है। तो इसी को देखते हुए ऐसे कई लोग हैं जो पैकेट का दूध लेना पसंद नहीं करते है। तो ऐसे में आप शहर के लोगो को गॉव का शुद्ध और ताजा दुग्ध दे सकते है, जिससे उनकी हेल्थ भी सही रहे और आपकी भी अच्छी कमाई हो सके !
ऐसे बाटे कम खर्चे में दूध –
तो अगर आप दुग्ध बाटने का काम करना चाहते है, तो ये काम आप 1750 रूपये (दुग्ध खरीदने के लिये), एक बाइक और दो दुग्ध की केन से शुरू कर सकते है। आप शुरुवात में अपनी बाइक पर 25 – 25 लीटर की दो केन बांध कर प्रतिदिन 50 लीटर दुग्ध बेच सकते है।
3 – 4 घंटे के काम से ही कमा पायेंगे 500 रूपये तक –
अगर आप दुग्ध बाटने का काम करते है, तो आपको 3 से 4 धण्टे ही काम करने की जरुरत होंगी। अगर आप किसानो से 50 लीटर दुग्ध 35 रू के भाव से लेते है, तो आपको 1750 रूपये की लागत लग जाएंगी। और अगर आप इस दुग्ध को शहर के लोगो को 45 रूपये लीटर के हिसाब से बेचते है, तो 50 लीटर दुग्ध के 45 के भाव से 2250 रूपये हो जायेंगे। तो इस तरह आप 3 – 4 घंटे के काम से 500 रूपये कमा पायेंगे।
साथ में कर सकते यह प्रोडक्ट का भी बिजनेस –
चाहे तो आप लोगो को दुग्ध देने के साथ साथ ही गॉव में दुग्ध से बनने वाली चीजे जैसे दही, मही, दूध से बनी मिठाई, घी, मखन इत्यादि भी दे सकते है। और इस बिज़नेस को एक छोटे बिज़नेस से एक बड़े बिज़नेस में बदल सकते है, और काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !