Francis Buchanan Kon tha
फ्रांसिस बुकानन कौन था?
फ्रांसिस बुकानन एक डॉक्टर था। फ्रांसिस बुकनान स्कॉटलैंड, यूनाइटेड किंगडम में पैदा हुआ था जिसने बादमे भारत आकर बंगाल चिकित्सा में सेवा कार्य किया।
फ्रांसिस बुकनान को फ्रांसिस-हेमिलटन के नाम से भी जाता है। इसके पीछे की वजह ये थी जब फ्रांसिस बुकानन की माता की मृत्यु हुई तो वह उनकी जायदाद का मालिक बन गया और उनके वंश को हेमिलटन के नाम से जाना जाता था। इस तरह से फ्रांसिस बुकनान का नाम फ्रांसिस-हेमिलटन पड़ा।