Urja Sansadhan Ka Sanrakshan Kyu Aavshyak Hai Samjhaiye
ऊर्जा संसाधन का संरक्षण क्यों आवश्यक है समझाइए?
ऊर्जा संसाधन का संरक्षण करने से आपको और समाज को काफी फायदा मिलता है। ऊर्जा संरक्षण के द्वारा आप पैसों की बचत और पर्यावरण की देखभाल भी कर सकते हैं।
जैसे की भारत में ज्यादा मात्रा में जो बिजली उत्पन होती है उसका मुख्य स्त्रोत कोयला होता है और कोयला जमीन को खोदकर निकाला जाता है। जिससे धरती की सतह कमजोर पड़ती है और लोगो को बाढ़, भूकंप, सूखा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसकी जगह यदि आप सूर्य की ऊर्जा को बिजली के रूप में प्रयोग करेंगे तो पर्यावरण को काम नुकसान पहुंचेगा। इससे धरती हरी भरी और स्वस्थ रहेगी।