Saman Achar Sanhita Kya Hai?
समान आचार संहिता क्या है?
समान आचार संहिता का अर्थ है कि एक ऐसा कानून जो की सब ही धर्म और पंत के लोगो के लिए एक समान लागु हो। आसान शब्दो में समझे तो इस कानून के तहत किसी भी पंत और धर्म के लोगो में भेद भाव नहीं होता और ये कानून सब ही के लिए समान तरीके से लागु होता है।