Part Time Business Idea
HomPart Time Business Idea – दोस्तों, क्या आप ऐसा बिजनेस के बारे में सोच रहे है, जिसे 3-4 घंटे ही करना पड़े और इसे शुरू करने में इन्वेस्टमेंट भी कम लगे ! यदि हां तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही बिज़नेस लेके आये है, जिसे कम पैसे के साथ आप काफी आसानी से शुरू कर सकते सकते है। और दिन में 3 – 4 घंटे काम कर के ही हजारो रूपये कमा सकते है।
शुरू करे फ्रूट सलाद का बिज़नेस –
ऐसे बहुत से लोग है, जैसे बीमार व्यक्ति, बच्चे, डाइट पर चल रहे व्यक्ति जिन्हे फ्रूट खाना पड़ता है, पर अभी तक मार्किट में ऐसी सुविधा मौजूद नहीं है। जो की बीमार व्यक्ति, बच्चे, डाइट पर चल रहे व्यक्ति को फ्रूट डिलेवरी की सुविधा देती हो। तो फ्रूट की डिमांड को देखते हुए आप पार्ट टाइम फ्रूट सलाद का बिज़नेस शुरू कर सकते है और काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
घर से कर सकते है, इस बिज़नेस को शुरू –
अगर आप पहले से जॉब या बिज़नेस करते है, और आपके पास दिन में 3 – 4 घंटे का खाली समय रहता है, और इस खाली समय में पार्ट टाइम काम कर के कुछ पैसे कमाना चाहते है, तो ऐसे में आप Fruit Salad का बिज़नेस कर सकते है। सुरुवात में आप यह बिज़नेस को दिन का 3-4 घंटे का समय दे कर ही शुरू कर सकते है। और अगर बाद में यह बिज़नेस अच्छा चलने लग जाता है। तो फिर बाद में आप इसे फूल टाइम भी कर सकते है।
इन लोगो को बेचे फ्रूट सलाद –
वैसे तो फ्रूट खाना सभी लोगो को पसंद होता है, तो यह ऐसा आइटम है, जिसकी काफी डिमांड है। बाकि देखा जाये तो ज्यादातर बीमार व्यक्ति, बच्चे, डाइट पर चल रहे व्यक्ति और जिम कर रहे व्यक्ति ज्यादातर फ्रूट खाते है। तो शुरुवात में आप ऐसे लोगो को टारगेट कर सकते है, और इन लोगो को फ्रूट सलाद बेच सकते है।
ऐसे बेचे फ्रूट सलाद –
आप अपने शहर के हॉस्पिटल, गार्डन और जिम के पास अपनी छोटी सी शॉप लगा सकते है, और फ्रूट सलाद बेच सकते है। आप चाहे तो ऐसी जगह भी फ्रूट सलाद की शॉप लगा सकते है, जहा पर ज्यादा मात्रा में लोग आना जाना करते है, जैसे बाजार, रेलवे स्टेशन बस स्टेशन या स्कूल/कॉलेज के आसपास।
अगर कोई ग्राहक (जैसे बीमार व्यक्ति, ऑफिस में काम करने वाले लोग, डाइट पर चल रहे लोग) जो आपसे डेली फ्रूट लेते रहते है, तो ऐसे लोगो को आप फ्रूट सलाद की होम डिलेवरी भी कर सकते है, और अपने इस छोटे से बिज़नेस को नेक्स्ट लेवल पर लेजा सकते है।
यह भी पड़े – फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया नया ऐप ! घर बैठे रोज के कमा सकते हैं 3 हजार रूपए तक ! सिर्फ मोबाइल से करना होगा ये काम !
3000 रूपये से शुरू कर सकते है, इस बिज़नेस को –
इस बिज़नेस को शुरू करने में बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है। अगर आपके पास मात्र 3 हजार रूपये भी है। तो इस बिज़नेस को आप बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है। आप लगभग 1500 रूपये के फ्रूट ले सकते है, और बाकि 1500 में बाकि का चिल्लर सामान जैसे सलाद रखने के लिये प्लेट, पॉलीथिन, चाकू, फ्रूट सलाद के मसाले, टूथपिक इत्यादि चीजे ले सकते है। और अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
शुरुवात में आप इस बिज़नेस को साईकिल या बाइक पर भी शुरू कर सकते है, इस बिज़नेस को करने के लिये आपको परमामेंट दुकान लेने की कोई जरुरत नहीं होंगी। बाकि अगर आप इस बिज़नेस को अच्छे तरीके से करना चाहते है, तो इसके लिए अच्छा सा ठेला बना सकते है।
ऐसे बनाये फ्रूट सलाद –
फ्रूट सलाद बनाना बहुत ज्यादा कठिन काम नहीं है, इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से बना सकता है। इसे बनाने के लिये आपको सबसे पहले साफ पानी में फ्रूट को धो लेना है, इसके बाद फ्रूट को छिल लेना है, फ्रूट छिलने के बाद इसके छोटे छोटे पीस कर लेना है, और पीस करने के बाद इसमें हल्का सा फ्रूट सलाद मसाला दाल देना है। और आपकी फ्रूट सलाद तैयार है, अब इसे आप अपने कस्टमर को दे सकते है।
फ्रूट सलाद और अच्छे से कैसे बना सकते है, इससे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है।
Join Our WhatsApp Group | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Subsribe Our Youtube Channel | Subscribe Now |