Flipkart Delivery Agency Idea: फ्लिपकार्ट से मिलाएं हाथ ! हर महीने कमाएं 1 लाख रूपए ! ग्राहकों की लगी हुई है लाइन !

  • Comments Off on Flipkart Delivery Agency Idea: फ्लिपकार्ट से मिलाएं हाथ ! हर महीने कमाएं 1 लाख रूपए ! ग्राहकों की लगी हुई है लाइन !

Flipkart Delivery Agency Idea

Business Idea 2022, Business Idea in hindi, Delivery Agency Idea in Hindi, Ekart Logistics Business Idea, Flipkart Delivery Agency Business Idea

क्या आप ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जिसमे आप Regularly इनकम Generate कर सकें, वह भी कम समय निवेश करके? अगर आप ऐसा बिज़नेस ढूंढ रहे है, तो आपको यह article अंत तक पढ़ना चाहिए। 

आप Flipkart के साथ जुड़कर बहुत ही कम निवेश में एक Successful Profitable Business model setup कर सकते है। 

वह कैसे होगा, उसमे क्या क्या करना होगा, और आपको कितना Profit होगा। ये सभी जानकारी आप इस article में आगे जानेंगे। 

Flipkart Revenue के हिसाब से India की सबसे बड़ी Internet Company है , जिसकी ज्यादातर हिस्सेदारी America की Walmart Company के पास है। 

Online Businesses में Delivery agencies का बहुत ज्यादा महत्त्व होता है, आप ये भी कह सकते है की बिना Delivery Agencies के Online Ecommerce Company का कारोबार चल ही नहीं सकता। 

कोरोना काल के बाद तो Online Shopping में काफी बढ़ौतरी  देखने को मिली है, और उसकी वजह से Online Shopping Sites का बिज़नेस भी काफी बढ़ गया है, और ज्यादा Business Opportunities भी Generate होने लगी है। 

ऐसी situation में आपके पास भी एक profitable business model setup करने की काफी अच्छी Opportunity है। 

Flipkart Delivery Agency Business के क्या फायदे हैं ?

आप Flipkart के साथ अपना बिज़नेस शुरू करें उससे पहले आपको इस बिज़नेस से होने वाले फायदे के बारे में भी जान लेना चाहिए ताकि आपको और ज्यादा मोटिवेशन मिले इस बिज़नेस को करने के लिए। 

यहाँ क्लिक करें- बिज़नेस से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े।

  • आपको Company से Weekly Payment मिलती है। 
  • आपको Customers नहीं ढूढ़ने है, कंपनी के कस्टमर्स को ही आपको प्रोडक्ट्स डिलीवर करना है। 
  • कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है। 
  • आपको बिज़नेस करने के लिए प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाती है। 
  • ये बिज़नेस करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के फालतू इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं है। 

ये Business करने के लिए कितना Investment होगा ?

जैसे की मैंने बताया की फ्लिपकार्ट फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के लिए आपको कंपनी में कुछ भी इन्वेस्ट नहीं करना है और ना ही किसी भी प्रकार की फ्रैंचाइज़ी फीस देनी है और ना ही डिपाजिट।

लेकिन ऑफिस सेटअप करने के लिए और बिज़नेस को चलाने के लिए आपको कुछ equipments की आवश्यकता होती है, और जो हर एक बिज़नेस के लिए ज़रूरी है। 

  • Delivery Boys Salary 
  • सामान ले जाने वाली गाडी से जुड़ा खर्च 
  • Laptop/Computer 
  • Printer और Scanner 
  • Small Office Setup 
  • Internet का खर्च 

ये सब खर्च मिलाकर आपका ज्यादा से ज्यादा 2.30 लाख तक का खर्च होगा, जो की 1 साल से भी कम समय में आप cover कर सकते हो। 

यहाँ पर अधिकांश लोगो को ज़मीन यानि की Land की दिक्कत आती है, आपको सामान रखने के लिए around 500 से 800 square feet जितनी जगह की आवश्कयता होती है। 

यहाँ क्लिक करें- बिज़नेस से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े।

यह भी पड़े – फ्लिप्कार्ट के Shopsy ऐप पर इस तरह से करें काम ! पहले दिन से ही कमाने लगेंगे 3 हज़ार रूपए तक !

अगर आपको छोटा area दिया गया है तो Deliveries भी कम होगी, और कम जगह की आवश्यकता पड़ेगी। 

अगर आपके पास खुद की ज़मीन है तो बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन अगर नहीं है तो आप किराये पर भी ले सकते हो, क्योंकि ये बिज़नेस के लिए Location matter नहीं करती सिर्फ ज़मीन होना आवश्यक है। 

सरकार भी करेगी मदद

अगर आप इतना investment नहीं जुटा पा रहे है, तो आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Small Medium Enterprise business के लिए सरकार आपकी मदद करेगी। 

सरकार की एक scheme है, जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जिसके तहत आपको इस प्रकार के बिज़नेस शुरू करने के लिए  काफी कम ब्याज के दर पर Loan दिया जाता है। 

Profit कितना होगा ?

हर एक बिज़नेस शुरू करने से पहले उसके profit margin और profit ratio के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है, तो इस बिज़नेस के बारे में भी जान लेते है की आप कितनी Income Generate कर सकते है। 

Flipkart Delivery Franchise के बिज़नेस का प्रॉफिट आपके ऊपर निर्भर करता है, अर्थात आप जितनी ज्यादा Deliveries करेंगे या करवाएंगे, उतना ही ज्यादा आपको प्रॉफिट होगा। 

अगर आप दिन की 10 delivery करते हैं, तो आप एक दिन के 500 रुपये कमा सकते है, और महीने के 15,000/- और अगर आप दिन की 50 Delivery करते है  तो आप दिन के 2,500/- कमा सकते है, और महीने के 75,000/- कमा सकते है। 

यहाँ क्लिक करें- बिज़नेस से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े।

यह भी पड़े – फ्लिप्कार्ट के Shopsy ऐप पर इस तरह से करें काम ! पहले दिन से ही कमाने लगेंगे 3 हज़ार रूपए तक !

Flipkart से जुड़ने का तरीका क्या है ?

Flipkart Logistics अपना Delivery का सारा काम Ekart Logistics से करवाती है, और Ekart Flipkart ही एक subsidiary company है, और इस लिए Flipkart Logistics की फ्रैंचाइज़ी  लेने के लिए आपको Ekart Logistics की फ्रैंचाइज़ी लेनी पड़ेगी। 

Ekart आपके साथ केवल 3 से 4 सालो का dealership agreement करेगी जिसे की बाद में extend किया जा सकता है। 

ये बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कंपनी को ईमेल करना होगा, या आप कंपनी से सीधा संपर्क भी कर सकते हैं, और उसके लिए आपको Ekart की official website पर जाकर अपनी details भरनी होगी, और उसके बाद कंपनी आपके registered mobile number और email address पर सारी जानकारी दे देगी। 

यहाँ क्लिक करें- बिज़नेस से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े।

Sanjay Pathekar

हेलो फ्रेंड्स, मेरा नाम संजय पाठेकर है। और पेशे से मै एक ब्लॉगर,यूट्यूबर हूँ। मै इस ब्लॉग पर पिछले 3 साल से Yojna, Jobs, Earn Money and Useful Info सम्बंधित जानकारी दे रहा हु। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको ऐसी उपयोगी जानकरी देना है, जो आपके व्यावहारिक जीवन में काम आ सके।