Virtual Driving Licence Virtual RC
Table of Contents
Virtual Driving Licence Virtual RC – अगर हम बाइक या कोई भी वाहन चलाते है, तो हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस और RC रखना चाहिये। अगर हमारे पास यह डॉक्यूमेंट नहीं होते है, तो पुलिस हम पर भारी भरकम चालान लेती है। पर कई बार हम अपने पास फिजिकल डॉक्यूमेंट रखना भूल जाते है। और पुलिस के नजरो में आ जाते है, और फिर मज़बूरी में हमें भारी भरकम चालान भरना पड़ता है।
पर क्या आप जानते है, सरकार ने सभी लोगो को वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कॉपी (RC) रखने की सुविधा दी है। जिसका अगर आप यूज़ करते है, तो फिर आपको अपने पास फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस और RC रखने की जरुरत नहीं होंगी। तो चलिए आइये जानते है, कैसे आप Virtual Document बना सकते है।
अब फिजिकल DL और RC रखने की जरुरत नहीं –
जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपने साथ ले के चलना बहुत मुश्किल होता है, क्यूंकि कई बार डॉक्यूमेंट खो जाते है, और कई बार डॉक्यूमेंट ख़राब हो जाते है। और अगर हमारे जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कॉपी (RC) ख़राब हो जाते है, तो इन्हे बनाने में हमें काफी दिक्कत आती है, और हमारे पैसे और समय भी खर्च हो जाता है।
यह भी पड़े – अब eKYC के बिना नहीं मिलेंगे 2 हजार रू ! ऐसे करे मोबाइल से किसान सम्मान निधि योजना की eKYC !
सरकार ने शुरू की वर्चुअल DL और RC की सुविधा –
डॉक्यूमेंट घुम जाने और ख़राब होने की समस्या को देखते हुए ! सरकार ने वर्चुअल डॉक्यूमेंट की सुविधा शुरू की है। जिसका अगर आप यूज करते है, तो फिर आपको अपने पास फिजिकल डॉक्यूमेंट अपने पास रखने की आवश्यकता नहीं होंगी ! तो चलिए आइये जानते है, कैसे आप वर्चुअल डॉक्यूमेंट की सुविधा का लाभ ले सकते है।
mParivahan एप्प से बनाये वर्चुअल DL और RC –
सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय ने वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कॉपी बनाने की सुविधा mParivahan एप्प में दी है। अब कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से mParivahan एप्प के जरिये वर्चुअल DL और RC बना सकते है। अगर आप जानना चाहते है, एम परिवहन एप्प से वर्चुअल डॉक्यूमेंट कैसे बनाते है, तो आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में वर्चुअल डॉक्यूमेंट बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई है।
यहाँ से डाउनलोड करे mParivahan App – Click Here
Join Our Community –
Join Our WhatsApp Group | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Subsribe Our Youtube Channel | Subscribe Now |