SBI Easy Ride Two Wheeler Loan – अगर आपका भी SBI में अकाउंट है, तो ले सकते है, बिना एक रूपये दिए बाइक ! ऐसे करे बाइक लेने के लिये आवेदन!

  • Comments Off on SBI Easy Ride Two Wheeler Loan – अगर आपका भी SBI में अकाउंट है, तो ले सकते है, बिना एक रूपये दिए बाइक ! ऐसे करे बाइक लेने के लिये आवेदन!
  • Loan SBI Loan SBI Yono App

SBI Easy Ride Two Wheeler Loan

SBI Easy Ride Two Wheeler Loan – अगर आप अपना कीमती समय बचाना चाहते है, तो आपके पास एक बाइक जरूर होना चाहिए क्यूंकि बाइक होने के कारण हम कई तरह के काम घंटो की जगह मिंटो में कर पाते है। पर अभी भी ऐसे कई लोग है, जिन्हे बाइक की बहुत जरुरत है, पर पैसे न होने के कारण वे बाइक नहीं ले पा रहे है।

SBI दे रहा बाइक लेने का सुनहरा मौका –

क्या आप जानते है, अगर आपका अकाउंट SBI में है, तो आप बाइक के लिये लोन ले सकते है। SBI ने लोगो की Bike सम्बंधित जरुरत को देखते हुए SBI Easy Ride Two-wheeler loans सुविधा निकाली है, जिसके जरिये एसबीआई ग्राहक बिना एक रूपये दिये अपनी मनपसंद बाइक ले सकते है।

यह भी पड़े – मोबाइल से निकाले पासपोर्ट साइज फोटो ! फोटो निकालने के लिये दुकान जाना जरुरी नहीं ! ऐसे निकाले मोबाइल से फोटो !

ले सकते है, 3 लाख रूपये तक का लोन –

SBI Easy Ride Loan के अंतर्गत आप 20 हजार से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। यह लोन आपको 9.35 % से लेकर 12 % (प्रतिवर्ष) की दर से मिल जाता है। इस लोन को आप 48 महीने (4 साल) के लिये ले सकते है।

लोन लेने के लिये ब्रांच जाने की जरुरत नहीं –

SBI Easy Ride Loan यह एक Pre-approved लोन होता है, जिसके कारण आपको इस लोन को अप्लाई करने के लिये बैंक ब्रांच जाने की जरुरत नहीं होती है। इस लोन को आप घर बैठे ही SBI Yono App के जरिये अप्लाई कर सकते है।

यह भी पड़े – यूट्यूब की कमाल की ट्रिक ! अगर आप भी यूट्यूब चलाते है, तो जरूर देखे यह ट्रिक !

ऐसे पता करे आप लोन लेने के लिये एलिजिबल है या नहीं –

यह लोन की सुविधा SBI के सभी ग्राहकों को नहीं दी जाती है। इस सुविधा को कुछ ही लोगो को दी जाती है। अगर आप जानना चाहते है, इस लोन के लिये आप एलिजिबल है या नहीं। तो इसे पता करने के लिये आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से <PA2W> <SPACE> <SBI खाता संख्या के अंतिम 4 अंक> 567676 पर SMS करना होगा। जैसी ही आप ये मैसेज करेंगे, आपको मैसेज के जरिये बता दिया जाएगा आप ये लोन लेने के लिए पात्र (Eligible) है या नहीं।

ऐसे करे SBI Easy Ride Loan लेने के लिये अप्लाई –

इस लोन के लिये आप SBI Yono App के जरिये अप्लाई कर सकते है। SBI Yono एप्प से इस लोन के लिये कैसे अप्लाई करते है, इसे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है।

यह भी पड़े – मोबाइल में तुरंत इनस्टॉल कर ले Google का यह एप्प ! ग़ुम या चोरी होने पर ट्रैक कर पाएंगे अपने मोबाइल को !

Join Our Community –

Join Our WhatsApp GroupJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Subsribe Our Youtube ChannelSubscribe Now

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !