Aadhaar Mobile Number Check
Aadhaar Mobile Number Check – देश को डिजिटल इंडिया बनाने के चलते सरकार ने कई सारी सुविधा ऑनलाइन कर दी है। जिसके चलते आप कई तरह के काम जैसे बैंक में खाता खुलवाना, पेन कार्ड बनाना, इ श्रम कार्ड बनाना, डीमैट अकाउंट खुलवाना, eKYC करना, आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना आदि घर बैठे ही कर सकते है।
पर ज्यादातर डॉक्यूमेंट बनाने के लिये आधार कार्ड और आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होती है। पर ऐसे कई लोग है, जिन्हे पता नहीं है। की उनके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। तो आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले है, जिसकी सहायता से आप पता कर पाएंगे आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।
यह भी पड़े – अगर आपका भी SBI में अकाउंट है, तो ले सकते है, बिना एक रूपये दिए बाइक ! ऐसे करे बाइक लेने के लिये आवेदन!
UIDAI पोर्टल से आधार में लिंक मोबाइल नंबर पता करने में हो रही परेशानी –
आधार कार्ड का https://uidai.gov.in/ ऑफिसियल पोर्टल है, जिसके चलते इस पोर्टल पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक हो जाता है, जिसके कारण इस पोर्टल का कई बार सर्वर डाउन हो जाता है। पर क्या आप जानते है, UIDAI पोर्टल के बिना भी आप पता लगा सकते है, आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।
ऐसे पता करे आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है –
वैसे तो आप आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बारे ने कई तरह से पता कर सकते है। लेकिन आज हम आपको सबसे सरल तरीके के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से और काफी कम समय में पता कर सकेंगे और जान सकेंगे आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।
आधार में लिंक मोबाइल नंबर जानने के लिये निचे दी स्टेप्स फॉलो करे –
- सबसे पहले आप इस https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard पोर्टल पर चले जाये।
- पोर्टल पर जाने के बाद आपको Aadhaar का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन को आपको सलेक्ट कर लेना है।
- ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने Scheme/Select State/Aadhaar Number के ऑप्शन आ जायेंगे।
- आपको स्कीम में PMJAY सेलेक्ट कर लेना है, इसके बाद स्टेट में अपना सेलेक्ट कर लेना है, और अपना आधार नंबर दाल देना है।
- इसके बाद आपको Terms and Condition को टिक कर देना है, और Generate OTP बटन पर Ok कर देना है।
- जैसे ही आप Generate OTP बटन पर क्लिक करेंगे आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP चला जाएगा। और आपको आधार में लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट 4 अंक दिखने लगेंगे।
- अब आप पता कर सकते है, ये 4 अंक आपके कौन से मोबाइल नंबर के है। तो इस तरह आप पता लगा सकते है, आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।
यह भी पड़े – इस सरकारी एप्प की मदद से कर सकते है, आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड ! ये है डाउनलोड करने का तरीका !
Join Our Community –
Join Our WhatsApp Group | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Subsribe Our Youtube Channel | Subscribe Now |