Aadhar PVC Card Apply Online – बाजार से बनाये जाने वाले Aadhaar PVC मान्य नहीं ! ऐसे बुलवाये मोबाइल से 2 मिनट में आधार PVC Card!

  • Comments Off on Aadhar PVC Card Apply Online – बाजार से बनाये जाने वाले Aadhaar PVC मान्य नहीं ! ऐसे बुलवाये मोबाइल से 2 मिनट में आधार PVC Card!
  • Aadhar Card UIDAI

Aadhar PVC Card Apply Online

Aadhar PVC Card Apply Online – UIDAI ने हॉल ही में आधार कार्ड को एक नया रूप दिया है, जिसे PVC Aadhar के नाम से जानते है ! यह कार्ड एक प्रकार का प्लास्टिक कार्ड होता है ! जो की मजबूत होता है, और ख़राब भी नहीं होता है। अगर आपका भी आधार कार्ड बना है, और आपके पास आधार का PVC रूप नहीं है, और इसे बनाना चाहते है। तो निचे बताए तरीके से आप इसे बनवा सकते है।

दुकान से बनाये जाने वाले Aadhaar PVC Card मान्य नहीं –

जहां एक ओर भारतीय लोगों के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी कामों से लेकर बच्चों के एडमिशन तक के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है वही UIDAI ने इस आधार कार्ड को लेकर अपने ग्राहकों के लिए चिंता जताई है। दरअसल UIDAI ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, और ट्वीट के माध्यम से लोगों जानकारी दी है। कि ऐसे Aadhaar PVC (पॉली विनाइल क्लोराइड कार्ड) Card जो दुकान में तैयार किए जाते है, ऐसे कार्ड मान्य नहीं होंगे। क्यूंकि दुकान द्वारा बनाये जाने वाले आधार कार्ड में सिक्योरिटी नहीं होती है।

यह भी पड़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है, घर बैठे हजारो रू !

यह आधार कार्ड होंगे वैलिड (मान्य) –

UIDAI ने कहा है uidai.gov.in के द्वारा जारी किये गये सभी आधार जैसे ई-आधार, आधार लेटर या आधार पीवीसी कार्ड वैलिड (मान्य) होंगे, और आप इन आधार कार्ड का कही पर भी यूज कर सकते है। UIDAI की वेबसाइट से आप फ्री में e aadhaar डाउनलोड कर सकते है। पर अगर आप Aadhaar PVC Card यूज करना चाहते है, तो इसके लिये आप UIDAI से Aadhaar PVC Card आर्डर कर सकते है। UIDAI से आर्डर किया जाने वाला आधार पीवीसी मान्य होगा और इसे आप कही पर भी यूज कर सकते है।

आधार PVC कार्ड के लिए 50 रू शुल्क देना होगा –

आधार का PVC कार्ड यह बनवाने के लिए आप को 50 रूपये देना पड़ता है ! अगर आप 50 रूपये देने के लिये तैयार है ! तो आप यह कार्ड को बनवा कर अपने घर पर पोस्ट ऑफिस के जरिये मगा सकते है। चलिए आइये जानते है, यह कार्ड आपको कैसे बनवाना है !

यह भी पड़े – बिना आधार पोर्टल की मदद से ऐसे पता करे आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।

ऐसे बनाये Aadhar PVC Card –

  • इस पोर्टल पर विजिट करे – https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC
  • विजिट करने के बाद आप अपने आधार कार्ड सम्बंधित जानकारी दाल ले, जैसे आधार कार्ड नंबर, कोई भी चालू मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड !
  • इसके बाद आपको एक बटन Send OTP कर के दिखाई देंगी, आप उस पर क्लिक कर दे !
  • इसके बाद आपके द्वारा एंटर किया मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा ! आप उस OTP को एंटर कर दे और Next बटन पर क्लिक कर दे !
  • इसके बाद आपको 50 रूपये Pay करना होगा, जैसे ही आप 50 रूपये Pay कर देंगे ! आपको एक SRN नंबर (Service Request Number) मिल जाएगा और आपका PVC आधार भी बुक हो जाएगा !
  • और कुछ ही दिनों में आपके घर PVC आधार आ जाएंगा ! तो इस तरह आप PVC आधार बनवा, घर पर बुलवा सकते है !

किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमेंन्ट करे –

हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से बताया है, कैसे आपको यह PVC कार्ड बनवाना है ! अगर फिर भी आपको यह, कार्ड बनवाने में परेशानी आ रही है, तो आप हमें निचे कमेंट कर सकते है ! हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे ! धन्यवाद

यह भी पड़े – अगर आपका भी SBI में अकाउंट है, तो ले सकते है, बिना एक रूपये दिए बाइक ! ऐसे करे बाइक लेने के लिये आवेदन!

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !