Know Aadhaar Card Number
Know Aadhaar Card Number – ऐसे कई लोग है, जिन्होंने आधार कार्ड बनाया है, लेकिन उनके पास अभी आधार कार्ड नहीं है, और उन्हें उनका आधार कार्ड नंबर भी पता नहीं है। तो अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का आधार नंबर जानना चाहते है, तो इस पोस्ट में बने रहे इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है, जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर जान पायेंगे।
आधार में मोबाइल नंबर या Email ID लिंक होना चाहिए –
आधार नंबर जानने के लिये UIDAI ने आधार कार्ड की सिक्योरिटी को देखते हुए एक कंडीशन रखी है, और वह कंडीशन यह है की आप जिस भी व्यक्ति का आधार नंबर जानना चाहते है, उसके आधार में मोबाइल नंबर या Email ID लिंक होना चाहिए। अगर आधार में मोबाइल नंबर या Email ID लिंक होती है, तो ऐसी स्थिति में आप आधार नंबर पता कर सकते है।
यह भी पड़े – बिना आधार पोर्टल की मदद से ऐसे पता करे आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।
ऐसे पता करे नाम दाल कर आधार नंबर –
- आधार नंबर जानने के लिये इस https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid वेबसाइट पर विजिट कर ले।
- विजिट करने के बाद आधार कार्ड धारी का पूरा नाम दाल दे।
- इसके बाद आधार में लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दाल दे।
- इसके बाद जो भी capta दिखाई दे रहा होगा वो capta दाल दे और Get OTP बटन पर क्लिक कर दे।
- जैसे ही आप मोबाइल नंबर या Email ID डालेंगे आपके मोबाइल नंबर या Email ID पर एक OTP चले जाएगा।
- आपके Mobile Number या Email ID पर जो भी OTP आयेंगा आप उस OTP को पोर्टल में दाल दे।
- और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आधार नंबर चला जाएगा।
- तो इस तरह आप किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर पता कर सकते है।
यह भी पड़े – दुकान से बनाये जाने वाले Aadhaar PVC मान्य नहीं ! ऐसे बुलवाये मोबाइल से 2 मिनट में आधार PVC Card!