E Shram Card Update
E Shram Card Update – अगर आपका ई श्रम कार्ड 31 दिसंबर से पहले बना है, तो आपके लिये एक जरुरी अपडेट है। 31 दिसंबर से पहले बनने वाले कुछ ई श्रम कार्ड से बैंक अकाउंट हट गये है, जिसके कारण कुछ लोगो को ई श्रम कार्ड के 1 हजार रूपये नहीं मिल पायेंगे।
ई श्रम कार्ड धारी को मिल सकते है 1 हजार रूपये –
अभी कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश सरक़ार ने ई श्रम कार्ड धारी के अकाउंट में 1 हजार रूपये डाले थे। और इसी को देखते हुए अन्य राज्य की सरकारे भी अपने स्टेट के लोगो को 1 हजार रूपये दे सकती है। तो अगर आपका अभी तक यह कार्ड नहीं बना है, तो जल्द ही अपने नजदीकी CSC सेण्टर जा सकते है, और इस कार्ड को बना कर इसके मिलने वाले लाभ ले सकते है।
E Shram Card धारी ले सकते है, 3 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन –
अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करते है, और आपका ई श्रम कार्ड बना है, तो ऐसे में आप श्रम योगी मानधन योजना के लिये आवेदन कर सकते है। और 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर प्रतिमाह 3000 रूपये पेंशन प्राप्त कर सकते है। अगर आप इस योजना के बारे में और ज्यादा जानकारी जानना चाहते है, तो आप इस E Sharm Card Pension Scheme आर्टिकल को पड़ सकते है।
31 दिसंबर से पहले बने ई श्रम कार्ड से हटे बैंक अकाउंट –
कई लोगो के जिन्होंने 31 दिसंबर से पहले अपना ई श्रम कार्ड बनाया था, उनके कार्ड से बैंक अकाउंट नंबर हट गए है, जिसके कारण उनके बैंक में 1 हजार रूपये आने में दिक्कत हो सकती है। तो अगर आपका ई श्रम कार्ड 31 दिसंबर से पहले बना है, तो आप निचे बताये तरीके से अपनी ई श्रम कार्ड की डिटेल्स चेक कर सकते है, और देख सकते है, कही आपका भी बैंक अकाउंट तो नहीं हटा गया है।
ऐसे अपडेट करे ई श्रम कार्ड में बैंक अकाउंट –
अगर आप अपना ई श्रम कार्ड की डिटेल्स चेक या अपडेट करना चाहते है, तो निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में स्टेप बाय स्टेप ई श्रम कार्ड चेक और अपडेट करने का तरीका बताया है।
इस पोर्टल से अपडेट करे ई श्रम कार्ड – https://eshram.gov.in/
ऐसी ही इनफार्मेशन के लिये हमसे जुड़े –
Join Our WhatsApp Group | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Subsribe Our Youtube Channel | Subscribe Now |