Aadhaar Banking – आधार कार्ड धारी के लिये जरुरी खबर ! अब से नहीं कर पायेंगे यह काम ! बैंक से पैसे निकालने में जाएँगी दिक्कत !

  • Comments Off on Aadhaar Banking – आधार कार्ड धारी के लिये जरुरी खबर ! अब से नहीं कर पायेंगे यह काम ! बैंक से पैसे निकालने में जाएँगी दिक्कत !
  • CSP UIDAI

Aadhaar Banking

Aadhaar Banking, Aeps, UIDAI, Aadhaar Card, CSP,

Aadhaar Banking – ऐसे बैंक धारी जो Aeps की मदद से यानि आधार की मदद से बैंक से पैसे निकालते है, ऐसे लोगो के लिये एक बड़ी अपडेट आई है। इस अपडेट के बाद कई लोगो को कई तरह की समस्या आने वाली है, तो चलिये आइये जानते है, इस नई अपडेट के बारे में और देखते है, इस नई अपडेट के बाद आपको कौन सी समस्या आ सकती है।

आधार बैंकिंग के जरिये निकाल सकते है, घर बैठे पैसे –

पहले के समय में जब भी हमें पैसे की जरुरत होती थी तो हम बैंक या ATM जा कर पैसे निकाला करते थे। लेकिन अभी के समय में लोग बिना बैंक या ATM जाये घर बैठे आधार बैंकिंग के जरिये ही बैंक से पैसे निकाल लिया करते है। लेकिन अभी हॉल ही में NPCI ने एक आधार बैंकिंग को लेकर नियम लाया है, जिससे कई लोगो को कई तरह की समस्या आने वाली है।

यह भी पड़े – बाजार से बनाये जाने वाले Aadhaar PVC मान्य नहीं ! ऐसे बुलवाये मोबाइल से 2 मिनट में आधार PVC Card!

30 मिनट में एक बार ही कर पायेंगे आधार ऑथेंटिकेशन –

NPCI के नये रूल्स के अनुसार अब आधार कार्ड धारी 30 मिनट के अंदर सिर्फ एक बार ही Aadhaar Authentication कर पायेंगे। यानि की अब कोई भी आधार कार्ड धारी Aeps के माधयम से 30 मिनट के अंदर सिर्फ एक बार ही कोई भी काम जैसे आधार से पैसे निकालना, बैंक मिनी स्टेटमेंट देखना या बैंक बैलेंस चेक करना कर पायेंगे।

आधार कार्ड धारी को जाएँगी बैंकिंग लेनदेन में समस्या –

NPCI के नये रूल्स के कारण कई लोगो को कई तरह की परेशानी होंगी। क्यूंकि ज्यादातर लोग पैसे निकालने से पहले बैंक में कितने रूपये है, इसकी जानकारी लेते है, फिर उसके बाद पैसे निकालते थे। लेकिन अब आधार कार्ड धारी के लिये सिर्फ एक ही ऑप्शन बचेगा। पहला यह की वह अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर ले और दूसरा यह की वह बैंक से पैसे निकाल ले।

तो इस नई अपडेट के कारण Aeps संचालक और आधार से पैसे निकालने वाले लोगो को काफी दिक्कत जाएंगी। क्यूंकि इससे आधार सम्बंधित लेनदेन कम होंगे, और Aeps संचालक की कमाई पर असर पड़ेगा। और आधार से पैसे निकालने वाले लोगो का भी समय बर्बाद होगा क्यूंकि उन्हें एक बार आधार ऑथेंटिकेशन करने के बाद दूसरा आधार ऑथेंटिकेशन करने के लिये 30 मिनट का इंतजार करना होगा।

यह भी पड़े – आधार कार्ड नंबर पता नहीं है, कोई बात नहीं, ऐसे पता करें किसी का भी आधार नंबर सिर्फ नाम डालकर कर।

ऐसी ही इनफार्मेशन के लिये हमसे जुड़े –

Join Our WhatsApp GroupJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Subsribe Our Youtube ChannelSubscribe Now

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !