Pan Card – अगर आपने भी बनाया है, फ्री पैन कार्ड ! तो ऐसे बुलवाये इस पैन कार्ड को घर पर ! इस पोर्टल से मगाये फिजिकल पैन कार्ड !

  • Comments Off on Pan Card – अगर आपने भी बनाया है, फ्री पैन कार्ड ! तो ऐसे बुलवाये इस पैन कार्ड को घर पर ! इस पोर्टल से मगाये फिजिकल पैन कार्ड !
  • pan card

Pan Card

Pan Card, Instant Pan Card, Instant E Pan Card, Get New e-PAN, physical pan card, pan card hard copy,

Pan Card – इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फ्री में पैन कार्ड बनाने की सुविधा दी है, जिसके जरिये कई लोगो ने अपने फ्री में पैन कार्ड बनाये है। लेकिन फ्री में जो पैन कार्ड बनते है, इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है, की ये पैन कार्ड घर पर नहीं आते है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे, कैसे आप फ्री में बनाया गया पैन कार्ड घर पर बुला सकते है, तो चलिए आइये जानते है।

इस पोर्टल से बना सकते है, फ्री में पैन कार्ड –

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने पोर्टल https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan/getNewEpan पर Instant E-Pan की सुविधा दी है, इस सुविधा के जरिये कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से तुरतं अपना Pan Card बना सकते है। पर इस सुविधा का लाभ लेने के लिये आधार में मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिए। ऐसे व्यक्ति जिनके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, ऐसे लोग Instant Pan Card नहीं बना सकते है।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

फ्री में बनने वाला पैन कार्ड घर पर नहीं आता है –

हमें कई जगह प्रूफ के लिये पैन कार्ड की हार्ड कॉपी बताना पड़ता है, लेकिन Instant E-Pan बनाने के कारन हमारे पास इसकी वर्चुअल कॉपी ही रहती है, जिसके कारण हमारे कई काम रुक जाते है। इसीलिए अगर आप चाहते है, आपके सभी काम बिना किसी समस्या के हो जाये। तो इसके लिये आपके पास पैन कार्ड की हार्ड कॉपी (फिजिकल पैन कार्ड) जरूर होना चाहिये।

यह भी पड़े – सरकार ने लांच किया नया पोर्टल, घर बैठे खुद से बना पाएंगे आयुष्मान हेल्थ कार्ड ! ऐसे बनाये इस पोर्टल से आयुष्मान कार्ड !

Instant E-Pan में कई जानकारी नहीं होती है –

जब भी हम Instant E-Pan बनाते है, तो ये बहुत जल्दी बन जाता है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है, की यह आधार की मदद से तुरंत जनरेट हो जाता है। और इसी कारण Instant E-Pan में पिता का नाम, सिग्नेचर और नई फोटो नहीं होती है। लेकिन अगर आप घर पर Instant E-Pan की हार्ड कॉपी बुलाते है, तो आपको Instant E Pan में पिता का नाम, सिग्नेचर, नई फोटो अपडेट करने का ऑप्शन आ जाता है, जिससे आपका पैन कार्ड पूरी तरह अपडेट हो जाता है, और इस पैन कार्ड को आप कही पर भी यूज कर सकते है।

ऐसे बुलाये Instant E-Pan को घर पर –

Instant E Pan में आप NSDL Portal की मदद से पिता का नाम, सिग्नेचर और नई फोटो अपडेट कर सकते है, और जब आप ये इनफार्मेशन पैन कार्ड में अपडेट कर देते है, तो इसके 10 – 12 दिन बाद पैन कार्ड की हार्ड कॉपी (फिजिकल पैन कार्ड) आपके घर पर आ जाती है।

अगर आप पैन कार्ड की हार्ड कॉपी घर पर मगाना चाहते है, तो निचे दिया वीडियो देख सकते है। निचे दिए वीडियो में NSDL Portal से पैन कार्ड की हार्ड कॉपी कैसे बुलाते है, इसकी कम्प्लेट जानकारी दी है। Watch This Video !

इस पोर्टल से मगाये फिजिकल पैन कार्ड – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

यह भी पड़े – ई श्रम कार्ड बनाया है तो जल्दी कर ले eKyc अपडेट। ई केवाईसी के बिना नहीं मिलेंगे ₹1000 रूपये

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !