Chocolate Day Kab Hai?
चॉकलेट डे कब है?
चॉकलेट डे हर साल 9 फरबरी को मनाया जाता है। अपने प्यार को खास महसूस कराने के लिए लड़के अपने प्यार को इस दिन चॉकलेट उपहार में देते है। यह देखा गया है कि लड़कियां चॉकलेट की दीवानी और शौकीन होती हैं इसलिए चॉकलेट पाकर लड़कियां वास्तव में बहुत खास महसूस करती हैं या यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ मामलों में चॉकलेट लड़कियों की कमजोरी होती है, इसलिए 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है।