बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !

  • Comments Off on बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !
  • Credit Card Slice Credit Card

Credit Card Business Idea

Credit Card Business Idea, Business Idea, Business, Credit Card, Slice Credit Card, Without Investment Business Idea,

Credit Card Business Idea – अगर आप एक ऐसे जरिये की तलाश कर रहे है, जिससे आप काफी अच्छी कमाई कर सके। अगर हा तो आज की पोस्ट में बने रहे क्यूंकि आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है, जिसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के मोबाइल से शुरू कर सकते है, और बदले में काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

शुरू करे क्रेडिट कार्ड बनाने का काम –

क्या आप जानते है, मार्किट में ऐसी कई क्रेडिट कार्ड कम्पनी है, जो क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये लोगो को पैसे दे रही है। और इसी अवसर का फायदा आप भी ले सकते है, और दिन में कुछ ही घंटे मोबाइल से क्रेडिट कार्ड बनाने का काम कर के दिन के हजारो रूपये कमा सकते है। चलिए जानते है, ऐसी कौन सी क्रेडिट कार्ड कंपनी है, जिसके क्रेडिट कार्ड बना कर आप कमाई कर सकते है।

Slice एप्प में 300 रूपये पाने के लिये इस लिंक से एप्प डाउनलोड करे https://links.sliceit.com/invite?rc=HUNK342255 या क्रेडिट कार्ड बनाते समय HUNK342255 Invite Code डाले।

बड़ी मात्रा में है, क्रेडिट कार्ड की डिमांड –

अगर आपके पास पैसे नहीं है, और आप कुछ चीज खरीदना चाहते है, तो ये काम आप क्रेडिट कार्ड की मदद से कर सकते है। और इसी वजह से क्रेडिट कार्ड की बहुत ज्यादा डिमांड है। क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है, की इस कार्ड के जरिये आप कोई भी सामान खरीद सकते है, और इसकी पेमेंट आप अगले महीने कर सकते है। और इस सुविधा के लिये आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।

पर अगर आप क्रेडिट कार्ड से कोई सामान खरीद लेते है, और उसकी पेमेंट अगले महीने टाइम पर नहीं कर पाते है, तो ऐसी स्थति में आपको चार्ज देना पड़ता है। तो ये तो हो गयी क्रेडिट कार्ड की बेसिक सी जानकारी चलिये अब देखते है, आप क्रेडिट कार्ड से कैसे पैसे कमा सकते है।

बड़ी ही आसानी से किसी के भी बना सकते है क्रेडिट कार्ड –

अगर आप क्रेडिट कार्ड बैंक से बनाते है, तो आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, क्यूंकि क्रेडिट कार्ड हर किसी व्यक्ति को नहीं दिया जाता है। जिन लोगो का बैंक और लोन का लेनदेन अच्छा होता है, ज्यादातर उन्ही लोगो को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।

पर Slice Credit कार्ड यह ऐसा कार्ड है, जिसे हर कोई व्यक्ति चाहे वह स्टूडेंट हो, बिज़नेस मैन हो या फिर कोई जॉब करने वाला हो हर कोई बना सकता है। तो अगर आप इस कार्ड को बनाने का काम करते है, तो आपको इसे बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आयेंगी। जिससे आपके ज्यादा मात्रा में क्रेडिट कार्ड बनेगे और आपकी कमाई भी ज्यादा होंगी।

Slice एप्प में 300 रूपये पाने के लिये इस लिंक से एप्प डाउनलोड करे https://links.sliceit.com/invite?rc=HUNK342255 या क्रेडिट कार्ड बनाते समय HUNK342255 Invite Code डाले।

ये सारे फायदे मिलेंगे स्लाइस क्रेडिट कार्ड बनाने से –

  1. इस कार्ड से आप 2 हजार से लेकर 10 लाख तक का सामान खरीद सकते है।
  2. Slice Credit Card से अगर आप कोई सामान खरीदते है, तो आपको उसकी पेमेंट 3 महीने बाद करना पड़ता है।
  3. इस कार्ड से अगर आप कोई शॉपिंग करते है, तो आपको हर शॉपिंग पर 2% कैशबैक दिया जाता है।
  4. इस क्रेडिट कार्ड की कोई Annual Fee, Joining Fee और Hidden नहीं लगता है, यह पूरी तरह फ्री है।
  5. यह कार्ड बिना किसी चार्ज के फ्री में घर पर आ जाता है।
  6. अगर आप क्रेडिट कार्ड की पेमेंट समय से पहले कर देते है, तो हर पेमेंट पर रिवॉर्ड दिया जाता है।
  7. इस कार्ड को आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से यूज कर सकते है।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

एक क्रेडिट कार्ड बनाने पे कमा सकते है, 300 रूपये तक –

Slice Credit Card सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड माना जाता है। क्यूंकि इस कार्ड के बहुत से फायदे है। पर कई लोगो को इसके फायदे के बारे में जानकारी नहीं है, और इसी लिए कंपनी क्रेडिट कार्ड का प्रमोशन करवाने के लिये एप्प में Refer & Earn प्रोग्राम चला रही है, और 1 रेफेर के 300 रूपये तक दे रही है। जिसका फ़ायदा आप ले सकते है, और लोगो के क्रेडिट कार्ड बना कर काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

Slice एप्प में 300 रूपये पाने के लिये इस लिंक से एप्प डाउनलोड करे https://links.sliceit.com/invite?rc=HUNK342255 या क्रेडिट कार्ड बनाते समय HUNK342255 Invite Code डाले।

ऐसे करे Slice Credit कार्ड से कमाई –

  • स्लाइस क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करने के लिये आपको इस https://links.sliceit.com/invite?rc=HUNK342255 लिंक से Slice एप्प डाउनलोड कर लेना है।
  • एप्प डाउनलोड करने के बाद एप्प में अपनी पर्सनल जानकारी देकर अपना खुद का Slice Credit कार्ड बना लेना है। नोट :- स्लाइस कार्ड बनाते वक्त आपसे Invite कोड मांगा जायेंगा, उसमे आपको यह कोड HUNK342255 दाल देना है, अगर आप यह कोड डालते है, तो आपको 300 रूपये मिल जायेंगे, जिसे आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।
  • इसके बाद एप्प में चले जाना है, और प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जायेंगे, उसमे आपको Invite Friend का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको आपका Invite Code मिल जाएगा, आप अपना Invite कोड लिख कर रख ले।
  • कोड मिलने के बाद अब आपको दूसरे लोगो के पास जाना है, और उन्हें Slice Credit कार्ड के बारे में और इसके फायदे के बारे में बताना है। और यह करने के बाद उनका स्लाइस क्रेडिट कार्ड बना देना है।
  • ध्यान रखे दूसरे लोगो का स्लाइस कार्ड बनाते वक्त आपको अपना Invite Code जरूर डालना है। अगर आप Invite कोड दाल कर यह कार्ड बनाते है, तो आपको तथा आप जिनका क्रेडिट कार्ड बनाते है, दोनों को 300 – 300 रूपये मिल जायेंगे। अगर आप अपना Invite Code नहीं डालेंगे, तो आपको 300 रूपये नहीं मिलेंगे।
  • तो इस तरह आप लोगो के Slice Credit Card बना सकते है, और हर क्रेडिट कार्ड बनाने पर 300 रूपये तक कमाई कर सकते है।

Slice एप्प में 300 रूपये पाने के लिये इस लिंक से एप्प डाउनलोड करे https://links.sliceit.com/invite?rc=HUNK342255 या क्रेडिट कार्ड बनाते समय HUNK342255 Invite Code डाले।

ऐसे बनाये Slice Credit कार्ड –

स्लाइस क्रेडिट कार्ड कैसे बनाते है, इसे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में Slice Credit कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई है।

Slice एप्प में 300 रूपये पाने के लिये इस लिंक से एप्प डाउनलोड करे https://links.sliceit.com/invite?rc=HUNK342255 या क्रेडिट कार्ड बनाते समय HUNK342255 Invite Code डाले।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !