Create Health ID Card On Paytm
Table of Contents
Create Health ID Card On Paytm – Ayushman Bharat Digital Mission के अंतर्गत हॉल ही में स्वास्थय विभाग ने एक कार्ड लांच किया है। इस कार्ड का नाम हेल्थ आईडी कार्ड है। इस कार्ड में स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी डिजिटल रूप में होती है। इस कार्ड को कोई भी व्यक्ति निःशुल्क बना सकता है। आइये जानते है, इस कार्ड से जुडी अन्य जानकारी और साथ ही जानते है, कैसे आप यह कार्ड बना सकते है।
Health ID Card क्या है ?
यह एक प्रकार से हेल्थ आइडेंटिटी कार्ड है। इस कार्ड में हेल्थ सम्बंधित जानकारी होती है। यह कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत जारी किया है। इस कार्ड को लांच करने का उदेश्य लोगो की स्वास्थय सम्बंधित जानकारी को डिजिटल रूप में रखना है।
यह भी पड़े – एयरटेल दे रहा अपने ग्राहकों को 5 लाख तक का पर्सनल लोन ! ऐसे करे लोन के लिये मोबाइल से अप्लाई !
हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के फायदे ?
- इस कार्ड के जरिये आप अपनी स्वास्थय सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी को डिजिटल रूप में रख सकते है।
- अगर आप यह कार्ड बना लेते हैं, और किसी हॉस्पिटल या क्लीनिक जाते हैं। तो वहां पर जाते समय आपको अपनी मेडिकल हिस्ट्री संबंधित जानकारी ले जाने की जरूरत नहीं होंगी। क्योंकि इस कार्ड के जरिए डॉक्टर जान पाएंगे आपने पहले कौन-कौन सी दवाई ली है।
हेल्थ आईडी कार्ड कौन बना सकता है ?
यह कार्ड पुरे देश के लिये लांच कर दिया है, जिस कारण से यह कार्ड को कोई भी भारतीय नागरिक बना सकता है। हेल्थ आईडी कार्ड (Health ID Card) आप फ्री में अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर का उपयोग करके बना सकते हैं। चलिए जानते है, यह कार्ड को आप कैसे बना सकते है।
यह भी पड़े – एलआईसी पालिसी धारको को दे रही पैसे कमाने का मौका ! पैसे कमाने के लिये आज ही करे यह काम !
ऐसे बनाये Paytm एप्प के जरिये Health ID Card –
हेल्थ आईडी कार्ड को आप इस https://healthid.ndhm.gov.in/register पोर्टल के जरिये बना सकते है, पर कई लोगो को इस पोर्टल से हेल्थ आईडी कार्ड बनाने में समस्या आ रही है। तो अगर आप Paytm का यूज करते है, तो अब आप इस कार्ड को अपने Paytm एप्प के जरिये भी बना सकते है। Paytm एप्प के जरिये हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाते है, इसे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई गयी है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here