Under 10000 Business Idea – 10000 रु से पार्ट टाइम शुरू करें यह जबरदस्त बिजनेस ! और कमाये महिने के हजारों रुपए !

  • Comments Off on Under 10000 Business Idea – 10000 रु से पार्ट टाइम शुरू करें यह जबरदस्त बिजनेस ! और कमाये महिने के हजारों रुपए !

Under 10000 Business Idea

Under 10000 Business Idea, Business Idea, Business, Masala Tea Business, Low Investment Business, Low Investment Business Idea,

Under 10000 Business Idea – अगर आप बिज़नेस शुरू करना चाहते है, पर इन्वेस्टमेंट के डर से ऐसा नहीं कर पा रहे है। तो ऐसे में आप कोई भी कम पूजी वाला बिज़नेस शुरू कर सकते है। अब आप सोच रहे होंगे, ऐसा कौन सा बिज़नेस है, जिसे आप कम पूजी में शुरू कर सकते है, तो यह पोस्ट में बने रहे, क्यूंकि आज हम आपके लिये फिर से एक कम पूजी वाला बिज़नेस लेकर आये है। जिसे आप मात्र 10 हजार रू के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है, और काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

शुरू करे मसाला चाय का बिज़नेस –

भारत ऐसा देश है, जहां ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्की से करते हैं। इसके अलावा दिन हो या रात, सर्दी हो या गर्मी चाय की डिमांड हमेशा बनी रहती है। चाय की इतनी लोकप्रियता और डिमांड के कारण आजकल मसाला चाय का चलन भी काफी बढ़ गया है। तो मसाला चाय का चलन को देखते हुए आप मसाला चाय का बिज़नेस कर सकते है, और बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !

काफी डिमांड है मसाला चाय की –

ऐसे कई लोग है, जो चाय पीना चाहते है, पर वे चायपत्ती से बनी चाय नहीं पीना चाहते है, क्यूंकि चायपत्ती से बनी चाय के बहुत से नुकसान होते है, सामान्यता चायपत्ती से बनी चाय पिने से नींद नहीं आती है, सर दर्द होता है, खाना कम खिलाता है, बहुत जल्दी थकान होती है।

और इसी वजह से कई लोग चाय पत्ती की चाय की जगह मसाला चाय पीना पसंद करते है। क्यूंकि मसाला चाय में कई तरह के मसाले मिलाये जाते है, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते है और साथ ही हमारी इम्युनिटी को भी बढ़ाते है। और टेस्ट के मामले में भी मसाला चाय बहुत अच्छी होती है। और इसी वजह से मसाला चाय की बहुत डिमांड है।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

मात्र 10 हजार की लागत से शुरू करे यह बिज़नेस –

अगर आप कम पैसो से ज्यादा मुनाफा वाला बिज़नेस करना चाहते है, तो ऐसे में आप मसाला चाय का बिज़नेस कर सकते है। यह ऐसा बिज़नेस है, जिसे आप मात्र 10 हजार की लागत से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को करने का सबसे ज्यादा फायदा है, यह की इसमें आपको पहले से चाय बनाकर नहीं रखना पड़ता है, आपको कस्टमर की डिमांड के अनुसार तुरंत चाय बनाना पड़ता है, जिससे आपको नुकसान होने के काफी कम चांसेस होते है।

यह भी पड़े – मात्र 50 हजार रू के इन्वेस्टमेंट से शुरू करे यह काम, बिना कुछ काम करे अपने आप होती रहेंगी हजारो में कमाई !

कई तरह की मसाला चाय बना सकते है –

मसाला चाय कई तरह की बनती है, जिससे कस्टमर को चाय में वेरायटी मिल जाती है, जिसके कारण आप इस बिज़नेस को आगे चलकर बहुत बड़ा भी कर सकते है। आप मसाला चाय के साथ अदरक चाय, इलायची चाय, ग्रीन टी, लेमन टी, ब्लैक टी भी कस्टमर को दे सकते है, और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अपनी दुकान की ओर आकर्षित कर ज्यादा कमाई कर सकते है।

ऐसे बनाये मसाला चाय –

मसाला चाय कई तरह की बनती है, आपको सबसे पहले यह पता करना होगा की आपके एरिया में लोगो को किस तरह की मसाला चाय पीना पसंद है। उसके बाद आप मसाला चाय बनाने का काम कर सकते है। आप सोच रहे होंगे अब मसाला चाय कैसे बनाये। तो अगर आप जानना चाहते है, मसाला चाय कैसे बनाते है, तो इसे जानने के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है।

यूट्यूब पर कई लोगो ने कई तरह की मसाला चाय बनाने की प्रक्रिया बताई है, आप अपने अनुसार वीडियो देख सकते है, और जिस भी मसाला चाय का आपको टेस्ट पसंद आता है, आप उस मसाला चाय का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

यह भी पड़े – एक बार सेटअप कर के छोड़ दे ! होती रहेंगी 10 हजार प्रतिमाह कमाई ! सरकार भी कर रही बिज़नेस को सपोर्ट !

पार्ट टाइम भी कर सकते है, यह बिजनेस –

अगर आपके पास समय नहीं रहता है, या आपको बिज़नेस करने के लिये कही अच्छी जगह नहीं मिल रही है, तो ऐसे में आप इस बिज़नेस को पार्ट टाइम भी कर सकते है। आप सुबह शाम कोई भी पब्लिक एरिया जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार या किसी ऐसी जगह जहां लोगो की भीड़ बहुत अधिक होती है। इन जगहों पर आप पार्ट टाइम भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

Sanjay Pathekar

हेलो फ्रेंड्स, मेरा नाम संजय पाठेकर है। और पेशे से मै एक ब्लॉगर,यूट्यूबर हूँ। मै इस ब्लॉग पर पिछले 3 साल से Yojna, Jobs, Earn Money and Useful Info सम्बंधित जानकारी दे रहा हु। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको ऐसी उपयोगी जानकरी देना है, जो आपके व्यावहारिक जीवन में काम आ सके।