Vaccine Certificate With Photo
Table of Contents
Vaccine Certificate With Photo – अगर आप ज्यादा तर ट्रेवलिंग करते है, तो आपके पास वैक्सीन सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिये। बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट के अगर आप ट्रेन या बस में सफर करते है, तो आपको जुरमाना भरना पड़ सकता है। तो अगर आप ट्रेवलिंग करना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास वैक्सीन सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिये।
बनने लग गये है, फोटो वाले वैक्सीन सर्टिफिकेट –
अगर आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट इस पोर्टल https://www.cowin.gov.in/ से बनाते है, तो आपके सर्टिफिकेट में सिर्फ वैक्सीन की जानकारी दी होती है। इस सर्टिफिकेट में फोटो नहीं लगी होती है। पर क्या आपको पता है, www.cowin.gov.in के अलावा एक दूसरा सरकारी पोर्टल है, अगर आप उस पोर्टल से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट बनाते है, तो उसमे आपकी फोटो भी लगी होती है।
यह भी पड़े – अब पेटीएम की मदद से भी बना सकते है, हेल्थ आईडी कार्ड ! ऐसे बनाये Paytm से Health ID Card !
वैक्सीन सर्टिफिकेट बनाने के लिये मोबाइल होना जरुरी –
वैक्सीन सर्टिफिकेट बनाने के लिये आपके पास वह मोबाइल नंबर होना चाहिये जो आपने वैक्सीन लगाते वक्त दिया था। क्यूंकि वैक्सीन कार्ड बनाने के लिए मोबाइल पर एक OTP जाता है, और वह OTP डालने के बाद ही वैक्सीन सर्टिफिकेट बनता है। तो अगर आपके पास वह मोबाइल नंबर है, जो आपने वैक्सीन लगाते वक्त दिया था। तब आप फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट बना सकते है।
इस पोर्टल से बनाये फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट –
फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट आप इस https://epassmsdma.mahait.org/ पोर्टल से बना सकते है। यह पोर्टल Govt Of Rajasthan का पोर्टल है, पर इस पोर्टल की मदद से कोई भी स्टेट के व्यक्ति अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट बना सकते है। चलिए जानते है, इस पोर्टल की मदद से आप फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे बना सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
ऐसे बनाये फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट –
फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे बनाते है, इसकी जानकारी निचे दिए वीडियो में काफी अच्छे से दी है। अगर आप फोटो वाला वैक्सीन कार्ड बनाना चाहते है, तो निचे दिया वीडियो देख सकते है। और वीडियो में बताये तरीके से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट बना सकते है।
इस पोर्टल से बनाये फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट – https://epassmsdma.mahait.org/
यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here