Google Pay Offer – अगर आप भी Gpay का यूज करते है, तो कमा सकते है, 600 रूपये ! ऐसे उठाये इस ऑफर का लाभ !

Google Pay Offer

Google Pay Offer, GPay, Offer, Cashback, Google Payment,

Google Pay Offer – अगर आप गूगल पे का यूज करते है, तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। अभी गूगल पे अपने एप्प में एक कमाल का ऑफर चला रहा है। अगर आप इस ऑफर का लाभ लेते है, तो बदले में 600 रूपये प्राप्त कर सकते है। आइये जानते है, आप इस ऑफर का कैसे फायदा उठा सकते है।

गूगल पे के इस ऑफर से कमाए 600 रू –

गूगल पे अपने एप्प में Task Wall नाम से एक ऑफर चला रहा है, और इस ऑफर के जरिये अपने यूजर्स को 600 रूपये कमाने का अवसर दे रहा है। अगर आप गूगल पे का यूज करते है, तो इस ऑफर का लाभ ले सकते है और बदले में 600 रूपये कमा सकते है।

यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !

15 फरवरी तक ही ले सकते है, इस ऑफर फायदा –

google pay एप्प में Task Wall ऑफर कुछ समय के लिये ही है। अगर आप Task Wall ऑफर का फायदा लेना चाहते है, तो 15 फरवरी तक ले ले क्यूंकि 15 फरवरी के बाद यह ऑफर एप्प से हट जाएगा। जिसके कारन बाद में आप इस ऑफर का लाभ नहीं ले पायेंगे।

ऐसे ले गूगल पे Task Wall ऑफर का फायदा –

  • Task Wall ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको अपने Gpay अकाउंट में लॉगिंग करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्प को निचे की ओर स्क्रॉल करना होगा।
  • वहा पर आपको Task Wall का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको कुछ टास्क दिखाई देंगे जैसे मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, मर्चेंट पेमेंट, Scan पेमेंट, सेंड मनी और बैंक ट्रांसफर।
  • आपको इन टास्क को एक एक कर के कम्प्लेट कर लेना है।
  • जैसे ही आप इन 6 टास्क को कम्प्लेट कर लेंगे, आपको 600 रूपये तक कैशबैक मिल जाएगा। तो इस तरह आप Task Wall ऑफर का लाभ लेके 600 रूपये कमा सकते है।

Gpay Offer का लाभ लेने के लिये क्लिक करे – https://g.co/payinvite/hc7pN

वीडियो देखे –

Gpay Offer का लाभ लेने के लिये क्लिक करे – https://g.co/payinvite/hc7pN

यह भी पड़े – एक बार सेटअप कर के छोड़ दे ! होती रहेंगी 10 हजार प्रतिमाह कमाई ! सरकार भी कर रही बिज़नेस को सपोर्ट !

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

Sanjay Pathekar

हेलो फ्रेंड्स, मेरा नाम संजय पाठेकर है। और पेशे से मै एक ब्लॉगर,यूट्यूबर हूँ। मै इस ब्लॉग पर पिछले 3 साल से Yojna, Jobs, Earn Money and Useful Info सम्बंधित जानकारी दे रहा हु। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको ऐसी उपयोगी जानकरी देना है, जो आपके व्यावहारिक जीवन में काम आ सके।