Google Pay Loan
Table of Contents
Google Pay Loan – अगर आपको पैसो की जरुरत है, और आप लोन लेना चाहते है। तो आपके लिये एक अच्छी खबर है। गूगल पे अपने यूजर्स को 1 लाख रूपये का लोन दे रहा है, इच्छुक यूजर्स निचे बताये तरीके से इस लोन के लिये अप्लाई कर सकते है। और पैसो सम्बंधित अपनी जरुरत को पूरा कर सकते है।
गूगल पे दे रहा 1 लाख तक का लोन –
गूगल पे ने अभी हॉल ही में अपने एप्प में लोन की सुविधा शुरू की है, इस सुविधा के जरिये गूगल पे अपने यूजर्स को 1 लाख तक का पर्सनल लोन बिना किसी डॉक्यूमेंट प्रोसेस के दे रहा है। तो अगर आप गूगल पे के यूजर्स है, तो इस लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।
यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !
Google Pay और DMI Finance मिलकर दे रहे लोन –
यह जो 1 लाख का पर्सनल लोन मिल रहा है, यह DMI Finance और जानी मानी पेमेंट कंपनी Google पे मिलकर दे रही है। अगर आप एक कम इंट्रेस्ट वाला लोन लेने की सोच रहे है, तो इस लोन को ले सकते है, क्यूंकि यह लोन आपको मार्केट में जो इंट्रेस्ट रेट चल रहा है, उससे कम में मिल जाता है।
सिर्फ इन यूजर्स को ही मिलेगा यह लोन –
यह लोन हर किसी कस्टमर को नहीं दिया जा रहा है, यह सिर्फ उन ही कस्टमर को दिया जा रहा है, जो ज्यादातर पेमेंट गूगल पे के जरिये करते है और जिनका क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा है। आइये जानते है, आपको यह लोन मिल सकता है या नहीं और अगर लोन मिल रहा है, तो आप कैसे इस लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।
ऐसे करे Google Pay लोन के लिये अप्लाई –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Pay एप ओपन कर लीजिये।
- इसके बाद आपको एप्प को निचे की तरफ स्क्रॉल करना है, और Promotions सेक्शन में आ जाना है।
- जैसे ही आप Promotions सेक्शन में आयेंगे, आपको एप्प में Money का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस Money ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप Money ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने लोन सम्बंधित जानकारी आ जायेंगी।
- अब आप यहाँ से लोन सम्बंधित जानकारी ले सकते है, और यही से आप लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।
नोट : – अगर आपको Promotions सेक्शन में Money ऑप्शन नहीं आता है, तो इसका मतलब यह है, की आप लोन लेने के लिये एलिजिबल नहीं है।
Gpay Loan लेने के लिये क्लिक करे – https://g.co/payinvite/hc7pN
लोन सम्बंधित अन्य जानकारी –
Gpay Loan लेने के लिये क्लिक करे – https://g.co/payinvite/hc7pN
यह भी पड़े – एक बार सेटअप कर के छोड़ दे ! होती रहेंगी 10 हजार प्रतिमाह कमाई ! सरकार भी कर रही बिज़नेस को सपोर्ट !
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here