E Shram Card Message
E Shram Card Message – श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा सभी ई श्रम कार्ड धारी को एक मैसेज भेजा जा रहा है। तो अगर आपको भी यह मैसेज आया है, तो इस पोस्ट में बने रहे आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, यह मैसेज क्यों भेजा जा रहा है, और अगर आपको भी यह मैसेज आया है, तो आपको क्या करना है।
सभी ई श्रम धारी को भेजा जा रहा यह मैसेज –
अगर आपने भी ई श्रम कार्ड बनाया है, तो आज याने की 16 फरवरी को आपके मोबाइल पर यह मैसेज (ई-श्रम पर अपना वर्तमान पता अपडेट करें। सीएससी या eshram.gov.in पर जाएँ) आया होगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा इस मैसेज के जरिये ई श्रम कार्ड धारी को अपना वर्तमान अड्रेस अपडेट करने को कहा जा रहा है। अगर आप अपने कार्ड में वर्तमान अड्रेस अपडेट नहीं करते है, तो आपको ई श्रम कार्ड का लाभ मिलने में समस्या आ सकती है।
ई श्रम कार्ड धारी कर ले अपना अड्रेस अपडेट –
मैसेज के जरिये ई श्रम कार्ड धारी को अपना वर्तमान अड्रेस अपडेट करने को कहा जा रहा है। तो अगर आपको भी यह मैसेज आया है, तो आप अपने नजदीकी CSC सेण्टर चले जाये और वहां से अपना ई श्रम कार्ड अपडेट कर ले ! अगर आप खुद से ई श्रम कार्ड अपडेट करना चाहते है, तो आप इस https://register.eshram.gov.in/#/user/uan-login पोर्टल से कर सकते है, पर खुद से श्रम कार्ड अपडेट करने के लिये आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिए।
ये लोग न करे अड्रेस अपडेट –
ई श्रम कार्ड में वर्तमान अड्रेस अपडेट का मैसेज लगभग सभी ई श्रम कार्ड धारी को भेजा जा रहा है। इसका मतलब यह नहीं है की सभी ई श्रम धारी को अपना वर्तमान अड्रेस अपडेट करना होगा। ई श्रम में वर्तमान अड्रेस उन्ही लोगो को अपडेट करना है, जिनका ई श्रम कार्ड में वर्तमान अड्रेस गलत है। अगर आपके ई श्रम कार्ड में वर्तमान अड्रेस सही है, तो फिर आपको ई श्रम कार्ड में वर्तमान अड्रेस अपडेट करने की जरुरत नहीं है।
यह भी पड़े – बनने लग गये फोटो वाले वैक्सीन सर्टिफिकेट ! ऐसे बनाये मोबाइल से फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट !
ऐसे पता करे आपके ई श्रम में कौन सा अड्रेस दला है –
आपके पास ई श्रम कार्ड की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी है, तो उसके जरिये आप पता कर सकते है, आपके ई श्रम कार्ड में कौन सा अड्रेस दला है, क्यूंकि ई श्रम कार्ड के पीछे साइड में वर्तमान अड्रेस की जानकारी दी होती है, तो इस तरह आप पता कर सकते है, आपके ई श्रम में कौन सा अड्रेस दला है।
यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here