Airtel Home Loan – एयरटेल दे रहा अपने ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज दर पर होम लोन ! ऐसे करे लोन लेने के लिये अप्लाई !

  • Comments Off on Airtel Home Loan – एयरटेल दे रहा अपने ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज दर पर होम लोन ! ऐसे करे लोन लेने के लिये अप्लाई !
  • HDFC HDFC Bank HDFC Home Loan Home Loan Loan

Airtel Home Loan

Airtel Home Loan, Airtel, Home Loan, Loan, HDFC, HDFC Home Loan, HDFC Bank, Airtel Banking,

Airtel Home Loan – अगर आप घर बनाने का सोच रहे है, पर आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है। तो ऐसे में आप एयरटेल की मदद ले सकते है। एयरटेल अपने ग्राहकों को घर बनाने के लिये लोन दे रहा है, तो अगर आपके परिवार में कोई भी व्यक्ति के पास एयरटेल की सिम तो ऐसे में आप एयरटेल द्वारा दिया जाने वाला लोन ले सकते है, और अपने सपनो का घर बना सकते है।

एयरटेल दे रहा घर बनाने के लिये लोन –

पहले एयरटेल सिर्फ एक सिम तक सिमित थी, लेकिन अब एयरटेल ने कई सुविधा शुरु कर दी है। जैसे अगर आप एयरटेल यूजर्स होगे तो आपको पता होगा एयरटेल अब TV, Movies, Song, Wifi, Banking जैसे सेक्टर में भी आ गया है, और अपने एप्प के जरिये कई तरह की सुविधा दे रहा है।

बाकि इन सुविधाए के अलावा अब एयरटेल लोन सेक्टर में भी आ गया है, और अपने यूजर्स को पर्सनल लोन, होम लोन जैसी सुविधा दे रहा है। तो अगर आप एयरटेल यूजर्स है, तो एयरटेल द्वारा दिया जाने वाला लोन सुविधा का लाभ ले सकते है। और लोन के पैसो से अपने जरुरी काम कर सकते है।

एयरटेल और HDFC दे रहे कस्टमर को होम लोन सुविधा –

यह लोन एयरटेल और HDFC Bank मिलकर दे रहे है। यह लोन सिर्फ उन्ही व्यक्ति को दिया जा रहा है, जो की घर बनाना चाहते है। अगर आपके पास घर बनाने के हिसाब से जमींन है, पर आपके पास मकान बनाने के लिये पैसे नहीं है, तो ऐसे में आप इस लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।

यह भी पड़े – गूगल पे पर मिल रहा बहुत ही कब ब्याज दर पर बिना किसी डॉक्यूमेंट के 1 लाख तक लोन ! ऐसे करे लोन लेने के लिये अप्लाई !

6.70 % की दर से मिल रहा होम लोन –

यह होम लोन कस्टमर को 6.70 % से लेकर 7.85 % (प्रतिवर्ष) ब्याज पर दिया जा रहा है। अगर आपका सिविल स्कोर 800 रहता है, तो आपको 6.70 % के हिसाब से लोन मिल जाएगा बाकि इसके अलावा अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं रहता है, तो आपको लोन पर 7.85 % (प्रतिवर्ष) ब्याज देना पड़ सकता है।

3000 रूपये प्रोसेसिंग फ्रीस देना होना –

जब भी आप कही से होम लोन लेते है, तो इसके लिये आपको कुछ प्रोसेसिंग फ्रीस देना होता है। इसी तरह आपको HDFC और एयरटेल द्वारा जो होम लोन दिया जा रहा है, इसके लिये आपको 3000 रूपये प्रोसेसिंग फीस देना होगा। यह प्रोसेसिंग फ्रीस आपके लोन अमाउंट के अनुसार कम ज्यादा भी हो सकती है।

यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !

ऐसे करे इस होम लोन को लेने के लिये अप्लाई –

  • अगर आप Airtel Home Loan के लिये अप्लाई करना चाहते है, तो सबसे पहले आप Airtel Thanks एप्प डाउनलोड कर ले।
  • App डाउनलोड करने के बाद एप्प में एयरटेल मोबाइल नंबर और OTP दाल कर लॉगिन कर ले।
  • लॉगिन करने के बाद आपको एप्प में कुछ स्लाइड दिखाई देंगी, उसमे आपको होम लोन की भी एक स्लाइड दिखाई देंगी, आप उस स्लाइड पर क्लिक कर दे। (होम लोन की स्लाइड कैसे दिखती है, इसका स्क्रीन शॉट आप निचे देख सकते है।)
Airtel Home Loan, Airtel, Home Loan, Loan, HDFC, HDFC Home Loan, HDFC Bank, Airtel Banking,
  • स्लाइड पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी पर्सनल जानकारी भरना होगा। और जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। स्लाइड पर क्लिक करने के बाद कैसा फॉर्म ओपन होता है, इसका स्क्रीनशॉट आप निचे देख सकते है।)
Airtel Home Loan, Airtel, Home Loan, Loan, HDFC, HDFC Home Loan, HDFC Bank, Airtel Banking,
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपकी पर्सनल जानकारी बैंक वालो के पास चले जाएँगी। और फिर बैंक वाले आपसे संपर्क कर के बता देंगे आप लोन के लिये एलिजिबल है, या नहीं।
  • अगर आप लोन लेने के लिये एलिजिबल होंगे तो आपको आगे की प्रोसेस बता दी जाएँगी। तो इस तरह आप एयरटेल के द्वारा दिया जाने वाला होम लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।

यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !