Whatsapp Loan
Whatsapp Loan – पहले व्हाट्सप्प चैट और कॉलिंग के लिये यूज होता था, लेकिन अभी के समय में Whatspp कई चीजो के लिये यूज होने लग गया है। क्या आप जानते है, मार्किट में कुछ ऐसी कंपनी है, जो Whatsaap के जरिये लोन दे रही है। तो अगर आपको पैसो की जरुरत है, तो ऐसे में आप Whatapp के जरिये लोन के लिये अप्लाई कर सकते है, और अपने पैसो की जरुरत को पूरा कर सकते है।
IIFL Finance दे रही Whatsapp के जरिये लोन –
देश की जानी मानी फाइनेंस कंपनी IIFL Finance ने लोन के लिये एक नयी सुविधा निकाली है, इस नयी सुविधा के जरिये लोन लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब अपने व्हाट्सप्प के जरिये ही लोन के लिये अप्लाई कर सकते है, और लोन प्राप्त कर सकते है।
10 लाख तक ले सकते है लोन –
अगर आपको लोन की जरुरत है, तो आप IIFL Finance द्वारा व्हाट्सअप के जरिये 10 लाख तक का लोन ले सकते है। ये लोन राशि फिक्स नहीं है, कैंडिडेट का क्रेडिट स्कोर के कारण लोन राशि घटते बढ़ते रहती है। पर अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है, तो आपको 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।
बिना फिजिकल डॉक्यूमेंट / मीटिंग के मिल जाता है लोन –
अगर हम लोन लेने के लिये अप्लाई करते है, तो हमें बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट देना पड़ता है और जरुरत पड़ने पर मीटिंग भी करना होता है, जिसके चलते हमारा काफी कीमती समय बर्बाद हो जाता है। पर IIFL Whatsapp Loan के साथ ऐसा नहीं है, इस लोन को अप्लाई करने के लिये आपको कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती है, और न ही किसी प्रकार की मीटिंग अटटेंट करना होता है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
20 % प्रतिवर्ष ब्याज पर मिल जाता है लोन –
अगर आप कोई भी स्माल फाइनेंस बैंक से लोन लेते है, तो आपको लगभग 22 से लेकर 25 % (प्रतिवर्ष) तक ब्याज देना होता है। पर IIFL Finance द्वारा अभी जो Whatsapp पर लोन दिया जा रहा है, यह लोन पे आपको 20 से 21 % ही ब्याज देना होता है।
ऐसे करे IIFL Finance WhatsApp Loan के लिये अप्लाई –
लोन अप्लाई करने के लिये सबसे पहले आप इस 9019702184 Whatsapp Number को अपने मोबाइल में सेव कर ले। नंबर सेव करने के बाद इस नंबर पर Hi लिख कर सेंड कर दे। जैसे ही आप Hi लिख कर सेंड करेंगे, आपके नंबर पर लोन अप्लाई करने की प्रोसेस आ जाएँगी, अब आप प्रोसेस को कम्प्लेट कर के लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।
अगर आपको लोन के लिये कैसे अप्लाई करते है, समझ नहीं आ रहा है, तो आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में लोन अप्लाई करने की कम्प्लेट जानकारी दी है।
यह भी पड़े – फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया नया ऐप ! घर बैठे रोज के कमा सकते हैं 3 हजार रूपए तक ! सिर्फ मोबाइल से करना होगा ये काम !
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here