Aadhaar Card New Portal
Aadhaar Card New Portal – आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था UIDAI ने हॉल ही में अपना एक नया पोर्टल लांच किया है। आज की इस पोस्ट में हम इसी नए पोर्टल के बारे में जानने वाले है की इस पोर्टल पर कौन-कौन सी सर्विस मिलने वाली है, और इस पोर्टल से किन लोगो को फायदा मिलने वाला है।
UIDAI ने लांच किया नया आधार पोर्टल –
ये जो आधार कार्ड का पोर्टल है, इसे UIDAI लांच किया है, इस पोर्टल का नाम E learning Aadhaar रखा गया है। इस पोर्टल की ऑफिसियल लिंक https://e-learning.uidai.gov.in यह है। इस पोर्टल के जरिये कोई भी व्यक्ति जो आधार सम्बंधित ट्रेनिंग लेना चाहता है, वह अब घर बैठे ही आधार सम्बंधित ट्रेनिंग ले सकता है।
यह भी पड़े – घर बैठे कमाये स्लाइस एप्प से हर दिन के हजारो रूपये।
इन लोगो को मिलेगा इस पोर्टल का फायदा –
अगर आप पहले से आधार कार्ड का काम करते है या आधार ऑपरेटर है, जो आधार कार्ड बनाने या सुधारने का काम करते है। या फिर आप भविष्य में आधार का काम करना चाहते है। तो आप सभी को यह पोर्टल काफी मदद करने वाला है। क्यूंकि इस पोर्टल के जरिये आप पता कर सकते है की आधार कार्ड कैसे काम करता है और आधार कार्ड को कैसे अपडेट करते है।
ऐसे ले इस पोर्टल के जरिये ट्रेनिंग –
तो अगर आप आधार सम्बंधित ट्रेनिंग लेना चाहते है, तो https://e-learning.uidai.gov.in पोर्टल पर जा सकते है। और पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर के आधार सम्बंधित जानकारी और ट्रेनिंग ले सकते है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग कैसे लेते है, इसे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते है, और ट्रेनिंग कैसे लेते है, इसकी कम्प्लेट जानकारी दी है।
यह भी पड़े – फ्लिपकार्ट के इस एप्प से कमाये हर दिन 600 रूपये ! ऐसे कमाये इस एप्प से पैसे !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here