Google Pe Paytm New Features
Google Pe Paytm New Features – अगर आप गूगल पे या पेटीएम यूजर्स है, तो आपके लिए इन दोनों एप्प की तरह से एक बहुत अच्छा फीचर्स आया है। तो अगर आप गूगल पे और पेटीएम के इस नये फीचर्स के बारे में जानना चाहते है, तो पोस्ट में बने रहे। आज की इस पोस्ट में हम आपको गूगल पे और पेटीएम की तरफ से जो फीचर्स आया है, इसकी जानकारी देने वाले है।
इन दोनों एप्प पे आया ये फीचर्स –
गूगल पे और पेटीएम एप्प पर जो नया फीचर्स आया है, वह है Tap To Pay फीचर्स। अगर आप ज्यादातर पेमेंट ATM के जरिये करते है, तो यह फीचर्स आपकी काफी मदद करने वाला है। तो चलिए जानते है, Tap To Pay फीचर्स आपकी ऑनलाइन पेमेंट में किस तरह मदद कर सकता है, और इससे आपको क्या फायदा मिलने वाला है।
यह भी पड़े – घर बैठे कमाये स्लाइस एप्प से हर दिन के हजारो रूपये।
Tap To Pay फीचर्स से ये फायदा होगा यूजर्स को –
अगर आप ATM से पेमेंट करना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास फिजिकल ATM होना चाहिये। पर हमेशा फिजिकल ATM अपने पास रखना सही नहीं रहता है, क्यूंकि इससे एटीएम एवं इसकी जानकारी घुम जाने का डर बना रहता है, और कई बार तो जेब में रखे रखे एटीएम ख़राब भी हो जाता है।
तो ATM की इसी समस्या को देखते हुए कुछ पेमेंट कपनी जैसे Paytm और Google Pay ने Tap To Pay सुविधा निकाली है। इस सुविधा के जरिये अब यूजर्स ATM कार्ड को अपने Paytm और Google Pay अकाउंट में लिंक कर के रख सकते है। और बिना फिजिकल ATM अपने पास रखे कही पर भी मोबाइल के जरिये Tap To Pay फैसिलिटी का यूज कर के पेमेंट कर सकते है।
इन मोबाइल में ही काम करेंगा यह फीचर्स –
Tap To Pay फीचर्स हर मोबाइल पर काम नहीं करता है, क्यूंकि इसके लिये मोबाइल NFC सपोर्ट होना चाहिये। NFC का यह फीचर्स अभी कुछ ही मोबाइल में दिया जा रहा है। अगर आप जानना चाहते है, की आपका मोबाइल NFC सपोर्ट है, या नहीं। तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग में चले जाये और सेटिंग में जा कर NFC लिख कर सर्च कर दे।
अगर आपका मोबाइल NFC सपोर्ट करता होगा, तो आपके मोबाइल में NFC सम्बंधित सेटिंग्स आ जाएँगी। तो इस तरह आप पता कर सकते है, आपका मोबाइल NFC सपोर्ट है, या नहीं।
यह भी पड़े – बिना एक रुपये लगाये करे ग्रोमो एप्प से काम और कमाये महीने के हजारो रूपये !
ऐसे करे Paytm और Google Pay में Tap To Pay फैसिलिटी शुरू –
तो अगर आप इस फीचर्स का यूज करना चाहते है। तो निचे दिए वीडियो देख सकते है। निचे दिये वीडियो में Tap To Pay फैसिलिटी का कैसे सेटअप करते है, और इसे कैसे यूज करते है। इसकी कम्प्लेट जानकारी दी है।
Paytm (Tap To Pay फैसिलिटी) –
Google Pay (Tap To Pay फैसिलिटी) –
यह भी पड़े – फ्लिपकार्ट के इस एप्प से कमाये हर दिन 600 रूपये ! ऐसे कमाये इस एप्प से पैसे !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here