Interest Free Loan
Table of Contents
Interest Free Loan Without SBI – अगर आपको पैसो की जरुरत है, पर आपके पास पैसे कही से आ नहीं रहे है। और पैसे न होने के कारण आप अपने जरुरी काम नहीं कर पा रहे है। तो आज की यह पोस्ट आप के लिये ही है। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिये एक कमाल की एप्लीकेशन की जानकारी ले के आये है।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप इंस्टेंट पैसे प्राप्त कर सकते है, और इसके बदले आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। ये एक ऐसी सुविधा है, जो अभी तक किसी भी बैंक जैसे SBI ने शुरु नहीं की है। तो चलिए जानते है, ऐसी कौन सी एप्लीकेशन है, जिसके जरिये आप बिना किसी चार्ज के इंस्टेंट पैसे प्राप्त कर सकते है।
यह एप्प दे रही बिना इंट्रेस्ट के पैसे –
इंट्रेस्ट फ्री पैसे यह सुविधा Frea Pay App दे रही है। इस एप्प की मदद से आप इंस्टेंट (तुरंत) पैसे ले सकते है, और इन पैसो को कही पर भी यूज कर सकते है। यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, और अभी तक इस एप्लीकेशन को 10 लाख से भी ज्यादा लोग यूज कर रहे है। और इस एप्प की रेटिंग 5/4.2 है, जो की बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती है।
यह भी पड़े – घर बैठे कमाये स्लाइस एप्प से हर दिन के हजारो रूपये।
6000 रू तक ले सकते है, तुरंत पैसे –
इस एप्प की मदद से आप 500 रूपये से लेकर 6000 रूपये तक इंस्टेंट पैसे ले सकते है। पर ये अमाउंट फिक्स नहीं है, ये अमाउंट यूजर्स के क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग लेनदेन के अनुसार कम ज्यादा होती रहती है। पर एक व्यक्ति इस एप्प की मदद से ज्यादा से ज्यादा 6000 रूपये और कम से कम 500 रूपये ले सकते है।
30 दिन तक ले सकते है, बिना ब्याज के पैसे –
इस एप्प की मदद से आप जो पैसे लेते है, उन पैसो को आप 1 महीने के लिये यूज कर सकते है, और इसके लिये आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। बाकि अगर आप लिये हुए पैसो को 1 महीने बाद नहीं चुकाते है, तो फिर आपको चार्ज देना पड़ता है। जैसे अगर आप मार्च महीने में इस एप्प में से पैसे यूज करते है, और इसकी पेमेंट 1 अप्रैल को कर देते है, तो आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। पर अगर आप मार्च महीने की पेमेंट को अप्रैल में नहीं करते है, तो फिर आपको चार्ज देना होगा।
यह भी पड़े – फ्लिपकार्ट के इस एप्प से कमाये हर दिन 600 रूपये ! ऐसे कमाये इस एप्प से पैसे !
ऐसे ले इस एप्प के जरिये पैसे –
चलिए अब जानते है, इस एप्प की मदद से आप कैसे पैसे ले सकते है। तो आपको बता दे इस एप्प में आपको 6000 रूपये तक खर्ज करने की लिमिट मिल जाती है, जिसे आप QR Code स्कैन कर के दुकानो में पेमेंट कर सकते है। तो आपको दुकानदार के पास जाना है, और उसे बोलना है, की मै आपको QR Code के जरिये पेमेंट कर देता हु, आप मुझे कॅश दे दे। तो ज्यादातर दुकानदार आपकी बात से सहमत हो जायेंगे, और QR Code पेमेंट के बदले आपको कॅश दे देंगे। तो इस तरह आप इस एप्प की मदद से कॅश पैसे ले सकते है।
पैसे खर्च करने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखे –
Frea Pay App के जरिये अगर आप किसी दुकानदार की पेमेंट करते है, तो इसकी पेमेंट आप अगले महीने समय पर कर दे। नहीं तो आपको बहुत ज्यादा इंट्रेस्ट भरना पड़ सकता है। और एप्प के जरिये आपको जो पैसे यूज करने के लिये मिलते है, उन पैसो का उपयोग आप अपने जरुरी काम करने के लिये ही करे, बेकार की चीजों के लिए इन पैसो का यूज कभी न करे।
यह भी पड़े – एक बार सेटअप कर के छोड़ दे ! होती रहेंगी 10 हजार प्रतिमाह कमाई !
यहाँ से एप्प डाउनलोड करे और 50 रूपये पाये –
तो अगर आप इस एप्प का यूज करना चाहते है, तो आप इस https://freopay.onelink.me/yeJY/72a38c8f लिंक से एप्प डाउनलोड कर सकते है। इस एप्प में अभी Refer & Earn प्रोग्राम चल रहा है, तो अगर आप ऊपर दी गयी लिंक से एप्प डाउनलोड करते है, तो आपको 50 रूपये इंस्टेंट Frea Pay App में मिल जायेंगे जिसका यूज आप दुकानदार की पेमेंट करने के लिये कर सकते है।
Frea Pay App में 50 रू पाने के लिये यहाँ से एप्प डाउनलोड करे – https://freopay.onelink.me/yeJY/72a38c8f
एप्प सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिये निचे दिया वीडियो देखे –
यह भी पड़े – बिना एक रुपये लगाये करे ग्रोमो एप्प से काम और कमाये महीने के हजारो रूपये !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here