Axis Bank
Axis Bank – आज भी ऐसे कई परिवार है, जिनके पास समय पर पैसे नहीं होते है, और जिसके चलते वे जरुरी काम जैसे Mobile Recharge, शॉपिंग, बिजली बिल पेमेंट, गैस बुकिंग आदि काम समय पर नहीं कर पाते है, या इन कामो के लिये उन्हें अपने फ्रेंड या परिवार के सदस्यों से पैसे मांगने पड़ते है।
तो अगर आपको भी कभी कभी इन कामो के लिये पैसो की जरुरत हो जाती है, तो अब आप इन कामो के लिये अपने फ्रेंड या फॅमिली मेंबर की जगह Axis Bank से पैसे ले सकते है, और इन लिये हुए पैसो पर आपको कोई इंट्रेस्ट भी नहीं देना पड़ेगा। तो चलिये आइये जानते है, आप Axis Bank से कैसे पैसे ले सकते है।
Axis Bank ने जारी किया Pay Later Card –
एक्सिस बैंक कई बड़ी बड़ी कंपनी के साथ मिल कर कई सुविधा दे रही है। अभी फिर से Axis Bank ने जानी मानी रिचार्ज एंड बिल पेमेंट एप्प Freecharge से मिलकर Freecharge Pay Later Card लांच किया है, अगर आप बिना ब्याज (इंट्रेस्ट) के पैसे यूज करना चाहते है, तो इस कार्ड के जरिये आप यह काम कर सकते है।
यह भी पड़े – इस एप्प से कमाये घर बैठे मोबाइल से पैसे !
Freecharge Pay Later से ले बिना ब्याज के पैसे –
अगर आपको घर खर्चे के लिए पैसो की जरुरत है, पर आपके पास पैसे नहीं है। तो ऐसी कंडीशन में आप Freecharge Pay Later Card यूज कर सकते है। इस कार्ड की मदद से आप 10 हजार रूपये तक अपने घर खर्चे के लिये ले सकते है। और इन पैसो पर आपको 30 दिन तक कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। पर अगर आप 30 दिन बाद पैसे वापस नहीं करते है, तो फिर आपको Extra चार्ज देना पड़ता है।
इन जगह पर यूज कर सकते है, यह पैसे –
इस एप्प से आपको जो पैसे मिलते है, इन पैसो को आप सीधे बैंक में नहीं भेज सकते है। इन पैसो को आपको ऑनलाइन ही यूज करना पड़ता है। इन पैसो को आप Recharge, Bill Payment, Food Order, Online Shopping और 25000 से ज्यादा शॉप पर यूज कर सकते है।
यह भी पड़े – घर बैठे कमाये स्लाइस एप्प से हर दिन के हजारो रूपये।हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
कार्ड बनाने पर मिल रहे यह फायदे भी –
इस नये कार्ड का प्रमोशन के लिये Freecharge नये यूजर्स को कई फायदे दे रहा है। अगर आप पहली बार इस कार्ड को बनाते है, तो आपको 100 रूपये का Amazon Voucher मिल जाता है, और इसके साथ ही पहले ट्रांजेक्शन पर 100 रूपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल जाता है। इसके अलावा आपके पहली बार Recharge, Bill Payment, Gas Booking, DTH Recharge पर अलग से कैशबैक मिल जाता है। तो अगर आप अभी इस कार्ड को बनाते है, तो ये सारे फायदे आपको मिल जाते है।
ऐसे बनाये Freecharge Pay Later कार्ड –
फ्रीचार्ज पे लेटर कार्ड को आप इस https://gromo.in/Sanjay/SFNH9079/FREECHARGE/ लिंक के जरिये अप्लाई कर के बना सकते है। अगर आप जानना चाहते है, इस कार्ड के लिये कैसे अप्लाई करते है। तो निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में Freecharge Pay Later को अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस बताई गयी है।
एप्प में 200 रू लेने के लिये यहाँ से एप्प डाउनलोड करे – https://gromo.in/Sanjay/SFNH9079/FREECHARGE/
- एप्प में 200 रू लेने के लिये यहाँ से एप्प डाउनलोड करे – https://gromo.in/Sanjay/SFNH9079/FREECHARGE/
यह भी पड़े – यह एप्प दे रही बिना इंट्रेस्ट के हजारो रूपये लोन ! लोन लेने के लिये ऐसे करे अप्लाई !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here