Paytm Big Update
Paytm Big Update – अगर आप Paytm यूजर्स है, और आपने Paytm Payment Bank अकाउंट ओपन कर रखा है, या अकाउंट खोलने की सोच रहे है। तो आपके लिये RBI की तरफ से जरुरी अपडेट आई है। RBI की इस अपडेट के बाद कुछ पेटीएम यूजर्स को दिक्कत आ सकती है।
RBI ने जारी किया Paytm के खिलाफ नोटिस –
RBI ने 11 मार्च को Paytm से सम्बंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन Paytm Payment Bank से सम्बंधित है, नोटिफिकेशन के अनुसार अब कुछ दिनों के लिये Paytm यूजर्स Paytm Payment Bank का नया अकाउंट नहीं खोल पायेंगे। RBI द्वारा जारी किया नोटिफिकेशन आप निचे देख सकते है।
यह भी पड़े – इस एप्प से कमाये घर बैठे मोबाइल से पैसे !
Paytm को होगा भारी नुकसान –
Paytm जो जो सर्विस देता है, उसमे Paytm Payment Bank बहुत ज्यादा यूजर्स द्वारा यूज की जाने वाली सर्विस है। पर अब कुछ दिनों के लिए पेटीएम को Paytm Payment Bank के नये अकाउंट ओपन करने की सर्विस बंद करना पड़ेगा, जिसके चलते पेटीएम के नये ग्राहक कम मात्रा में बढ़ेंगे। और इससे इनके प्रॉफिट में भी कमी आएगी। और इसकी वजह से पेटीएम के शेयर में भी कमी आ सकती है।
Paytm Payment Bank में मौजूद पैसो का क्या होगा –
अगर आपने पहले से Paytm Payment Bank अकाउंट खोल रखा है, और आपके अकाउंट में पैसे भी है। तो इसमें चिंता वाली कोई बात नहीं है। RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक के नये अकाउंट खोलने पर ही रोक लगाई है। Paytm Payment Bank में आपके पैसे सही सलामत रहेंगे। और आप पहले के जैसे बिना किसी रुकावट के Paytm Payment Bank यूज कर पायेंगे।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
Paytm Payment Bank की जगह ये अकाउंट खोले –
अगर आपको एक डिजिटल बैंक अकाउंट की जरुरत है, और आप चाहते है की आपको Paytm Payment Bank जैसी ही फैसिलिटी मिले तो ऐसे में आप Airtel या Jio Payment Bank अकाउंट खोल सकते है। Airtel या Jio के इन बैंक अकाउंट में भी आपको पेटीएम पेमेंट बैंक जैसी सुविधा मिल जाती है।
यह भी पड़े – यह एप्प दे रही बिना इंट्रेस्ट के हजारो रूपये लोन ! लोन लेने के लिये ऐसे करे अप्लाई !