Pan Card Download
Pan Card Download – आजकल पैन कार्ड कई जगह जैसे बैंक अकाउंट खोलते वक्त, लोन व क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिये, इन्शुरन्स का पैसा निकालते वक्त, ज्यादा मात्रा में बैंक से पैसे निकालने एवं डालने के लिये एवं इन्वेस्टमेंट करने के लिये लगने लग गया है, और इसीलिए पैन कार्ड की हमें कभी भी जरुरत पड़ जाती है।
पैन कार्ड की ई कॉपी भी यूज कर सकते है –
पर कई बार हमें समय पर पैन कार्ड नहीं मिल पाता है, और इसी वजह से हमारा काम रुक जाता है। तो अगर आपने पैन कार्ड बनाया है, पर पैन कार्ड कही घुम गया है, या मिल नहीं रहा है। तो ऐसी स्थति में आप पैन कार्ड की ई कॉपी डाउनलोड कर सकते है। पैन कार्ड की ई कॉपी भी मान्य होती है और इसे आप कही पर भी यूज कर सकते है।
यह भी पड़े – घर बैठे कमाये स्लाइस एप्प से हर दिन के हजारो रूपये।
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिये ये चीजों की होंगी जरुरत –
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपके पास ये जानकारी Pan Number/Acknowledgement Number , Aadhaar Number, Pan में लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी, जन्मतिथि होना चाहिये। अगर आपके पास ये जानकारी नहीं होती है, तो फिर आपको पैन डाउनलोड करने में समस्या आ सकती है।
पता करे आपका पैन कार्ड कहाँ से बना है –
पैन कार्ड सामान्यतः तीन वेबसाइट (NSDL, UTI एवं Income Tax Department) से बनते है। तो पहले आपको पता करना होगा की आपका पैन कार्ड कहा से बना है। क्यूंकि जिन एजेंसी से जो पैन कार्ड बनते है, उसी एजेंसी से वे पैन कार्ड डाउनलोड होते है। आपका पैन कार्ड कहा से बना है, इसकी जानकारी पैन कार्ड के पीछे साइड दी रहती है। आप पैन कार्ड के पीछे साइड देख कर पता कर सकते है, पैन कहाँ से बना है।
यह भी पड़े – फ्लिपकार्ट के इस एप्प से कमाये हर दिन 600 रूपये ! ऐसे कमाये इस एप्प से पैसे !
यहाँ से डाउनलोड करे पैन कार्ड की ई कॉपी –
आपको निचे तीनो वेबसाइट (NSDL, UTI एवं Income Tax Department) की पैन कार्ड डाउनलोड करने की लिंक दी है। आपका जिस भी वेबसाइट से पैन कार्ड बना होगा, उस वेबसाइट पर जा सकते है और वहाँ से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अगर आप जानना चाहते है, निचे दी लिंक से पैन कार्ड कैसे बनाते है, तो इसके लिए आप निचे दिया वीडियो देख सकते है।
इन वेबसाइट से पैन डाउनलोड करे –
- NSDL – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
- UTI – https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard
- Income Tax – https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan/checkStatusDownloadEpan
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here