Phone Pe With Aadhaar Card – NPCI की तरफ से आई नयी अपडेट ! बिना ATM अब आधार से चलेगा Phone Pe !

  • Comments Off on Phone Pe With Aadhaar Card – NPCI की तरफ से आई नयी अपडेट ! बिना ATM अब आधार से चलेगा Phone Pe !
  • GPay NPCI Paytm Phone Pe

Phone Pe With Aadhaar Card

Phone Pe With Aadhaar Card, Phone Pe, Aadhaar Card, NPCI, Aadhaar New Update, Paytm, GPay,

Phone Pe With Aadhaar Card – अभी कुछ साल पहले ही NPCI ने आधार और फिंगर प्रिंट के जरिये पैसे निकालने और जमा करने की सर्विस शुरू की थी। और अभी फिर से NPCI ने आधार से सम्बंधित एक और नई अपडेट जारी कर दी है। अब लगभग सभी लोग Aadhaar की मदद से ही UPI यूज कर पायेंगे।

कई लोग नहीं कर पाते है UPI पेमेंट –

जैसा की आप सभी लोग जानते है, अभी तक आपको किसी भी UPI पेमेंट एप्प को यूज करने के लिये ATM की जरुरत पड़ती है। और इसी वजह से कई लोग UPI Payment का यूज करने से रह जाते थे। क्यूंकि कई लोगो के पास ATM नहीं होता था। तो लोगो की इसी समस्या को देखते हुए NPCI ने यह नई अपडेट लाई है।

NPCI ने आधार को लेकर लायी नयी अपडेट –

UPI पेमेंट को लेकर NPCI की तरफ से एक बहुत बड़ी अपडेट आई है। ये अपडेट है, Aadhaar यूपीआई पेमेंट को लेकर के जिसमें की अब आप सभी लोग आधार के जरिये ही UPI आईडी बना पायेंगे और सिर्फ आधार कार्ड की मदद से ही Phone Pe, Paytm, Google Pay (GPay) जैसे एप्प में UPI आईडी और पासवर्ड बना पायेंगे और इसका यूज कर पायेंगे।

यह भी पड़े – फ्लिपकार्ट के इस एप्प से कमाये हर दिन 600 रूपये ! ऐसे कमाये इस एप्प से पैसे !

कई लोगो को होने वाला है फायदा –

इस नयी अपडेट के कारण बहुत से लोगो को फायदा होने वाला है, क्यूंकि अगर हम UPI आईडी बनाते है, तो इसके लिये हमें ATM, ATM Pin, Expiry Date और CV नंबर की जरुरत होती है, और ऐसे कई लोग है जिनके पास ATM नहीं है, या उनका ATM ख़राब हो चूका है, जिसेक कारण वे UPI Payment नहीं कर पाते है। लेकिन अब इस अपडेट के बाद सभी लोग Aadhaar के जरिये ही UPI यूज कर पायेंगे।

कुछ दिनों में सभी UPI एप्प में आ जाएगा यह ऑप्शन –

NPCI ने आधार UPI पेमेंट की अपडेट कुछ दिन पहले ही जारी की है, और अभी यह एप्प पर शुरू नहीं हुई है। जिसके कारण Aadhaar कार्ड के जरिये UPI पिन बनाने का ऑप्शन अभी UPI Apps जैसे Paytm, Phone Pe, GPay, MobiKwik ने अभी नहीं दिखेंगा। बाकि जल्द ही सभी UPI एप्प में Aadhaar से UPI पिन बनने लग जायेंगे और आप आधार से UPI पेमेंट कर पायेंगे।

यह भी पड़े – घर बैठे कमाये स्लाइस एप्प से हर दिन के हजारो रूपये।

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !