NSDL Agent Business Idea
NSDL Agent Business Idea – पैन कार्ड (Pan Card) आज के समय में हमारे लिये बहुत जरुरी डाक्यूमेंट्स में से एक बन गया है, इसीलिये Pan Card की आजकल बहुत डिमांड बढ़ गयी है। Pan कार्ड की इस डिमांड को देखते हुए, आप पैन कार्ड के के Agent बन सकते है, और बिना ज्यादा इन्वेस्टमेंट के काफी अच्छी Income कर सकते है। तो आइये जानते है, कैसे आप पैन कार्ड के एजेंट बन सकते है।
NSDL Agent बन शुरू करे अपना बिज़नेस –
अगर आप NSDL के एजेंट बन जाते है, तो आप Pan Card सम्बंधित कई तरह के काम कर सकते है। यह बिज़नेस कोई भी व्यक्ति जिन्हे थोड़ा बहुत इंटरनेट और कंप्यूटर का ज्ञान है, वे इस बिज़नेस को आसानी से कर सकते है। और दिन के 1 हजारो रूपये तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
इतने रूपये कमा सकते है, 1 Pan Card बनाके या सुधार करके –
NSDL एजेंट बनने के बाद आप पैन कार्ड बना भी सकते है, और पैन कार्ड में सुधार भी कर सकते है। पैन कार्ड बनाने या सुधार करने के लिये आपको 107 रूपये देना होता है। और आप कस्टमर से 1 पैन कार्ड बनाने या सुधार करने के 200 से 250 रूपये तक चार्ज कर सकते है। अगर आप दिन भर में 10 पैन कार्ड भी बना लेते है, तो आप 1 दिन के 1000 रूपये तक की कमाई कर सकते है।
यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !
2 घंटे के अंदर फिंगरप्रिंट से ही बन जायेंगा पैन कार्ड –
वैसे तो आप बिना Paam ID लेकर भी पैन कार्ड बना सकते है, पर अगर आप बिना NSDL Paam आईडी के पैन कार्ड बनाते है, तो इसके लिये आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये या फिर पैन कार्ड को ऑफलाइन बनाना पड़ता है, जिसके कारण पोस्टल चार्ज भी लग जाता है, और पैन कार्ड बनने में भी 3 से 5 दिन लग जाते है।
पर अगर आप NSDL की Paam ID ले लेते है, और इस ID से पैन कार्ड बनाते है तो फिर आप बिना आधार OTP के फिंगरप्रिंट के जरिये ही पैन कार्ड बना सकते है, और पैन कार्ड भी 1 से 2 घंटे के अंदर ही बन जाता है।
यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !
इन जगह पर करे यह बिज़नेस –
आजकल कई जगह पैन कार्ड बनने लग गये है, तो आपको ऐसी जगह पैन कार्ड बनाने का काम करना होगा जहा पहले से पैन कार्ड बनाने वाली कोई दुकान न हो। या आप चाहे तो गांव – गांव जा कर भी यह काम कर सकते है। आज भी गांव में ऐसे कई लोग है, जिनका पैन कार्ड नहीं बना है, या उनके पैन कार्ड में गलत जानकारी है। तो आप गांव में जाकर लोगो को उनके घर पर पैन कार्ड बनाने एवं पैन कार्ड में सुधार करने की सुविधा दे सकते है, और काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
ऐसे बने NSDL के एजेंट –
NSDL की Paam ID लेकर आप NSDL के एजेंट बन सकते है। तो अगर आप NSDL के एजेंट बनना चाहते है, और NSDL Paam ID लेना चाहते है। तो इसके लिये आप निचे दिया WhatsApp Group Join कर सकते है। निचे दिये WhatsApp Group में आपको जानकारी दे दी जाएँगी, की कैसे आप NSDL Paam आईडी ले सकते है।
NSDL Paam ID बनाने के लिये क्लिक करे – Click Here
यह भी पड़े – एक बार सेटअप कर के छोड़ दे ! होती रहेंगी 10 हजार प्रतिमाह कमाई ! सरकार भी कर रही बिज़नेस को सपोर्ट !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here