Airtel Credit Card Apply – होने लग गये Airtel क्रेडीट कार्ड के लिये अप्लाई ! ऐसे करे इस क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई !

  • Comments Off on Airtel Credit Card Apply – होने लग गये Airtel क्रेडीट कार्ड के लिये अप्लाई ! ऐसे करे इस क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई !
  • Axis Bank Credit Card

Airtel Credit Card Apply

Airtel Credit Card Apply, Airtel Credit Card, Airtel, Credit Card, Airtel Axis Bank Credit Card, Axis Bank Credit Card, Axis Bank,

Airtel Credit Card Apply – कुछ दिनों पहले हमने आपको Airtel Axis Bank Credit Card के बारे में बताया था। लेकिन इस क्रेडिट कार्ड के लिये कैसे अप्लाई कर सकते है, इसकी जानकारी नहीं दी थी। क्यूंकि पहले एयरटेल ने क्रेडिट कार्ड के फीचर्स के बारे में ही जानकारी दी थी। यह क्रेडिट कार्ड के लिये कैसे अप्लाई करना है, इसकी जानकारी नहीं दी थी।

लेकिन अब इस क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई होने लग गये है। तो अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को बनाना चाहते है, तो निचे बताये तरीके से इस इस क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते है।

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

Airtel और Axis Bank ने लांच किया है यह क्रेडिट कार्ड –

Axis Bank कई बड़ी बड़ी कंपनी जैसे Flipkart, Amazon आदि के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लांच कर रही है। और अभी Axis Bank ने Airtel के साथ भी मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लांच किया है। इस क्रेडिट कार्ड का नाम Airtel Axis Bank Credit Card रखा गया है, और इस कार्ड को Airtel यूजर्स बड़ी ही आसानी से बना सकते है।

यह भी पड़े – घर बैठे कमाये स्लाइस एप्प से हर दिन के हजारो रूपये।

Airtel Credit Card के फायदे –

इस क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर Mobile, WiFi या DTH रिचार्ज पर 25%, Bill Payment (Gas, Electricity, Water) पर 10 % और Swiggy, Zomato, Bigbasket शॉपिंग पर 10 % कैशबैक दिया जाता है। इसके अलावा सभी मर्चेंट पेमेंट पर 1% कैशबैक दिया जाता है। बाकि रिचार्ज और बिल पेमेंट आपको Airtel Thanks App के जरिये ही करना होगा तब ही आपको Cashabck दिया जाएगा।

क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये देना होगा चार्ज –

Airtel क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिये 500 रूपये चार्ज देना पड़ता है। और इसकी एनुअल फिस भी 500 रूपये लगती है। पर अगर आप क्रेडिट कार्ड बना लेते है, और कार्ड से पहला लेनदेन करते है। तो आपको 500 रूपये का Amazon Voucher मिल जाता है। और अगर आप सालभर में 2 लाख से ज्यादा लेनदेन कर लेते है, तो फिर आपको एनुअल चार्ज नहीं देना पड़ता है।

यह भी पड़े – इस एप्प से कमाये घर बैठे मोबाइल से पैसे !

ऐसे करे Airtel Credit Card के लिए अप्लाई –

अगर आप Airtel Axis Bank Credit Card के लिये अप्लाई करना चाहते है। तो Play Store से Airtel Thanks App डाउनलोड कर ले। डाउनलोड करने के बाद एप्प में मोबाइल नंबर और OTP दाल कर लॉगिन कर ले। इसके बाद आपको एप्प की स्लाइड में Airtel Axis Bank Credit Card का पोस्टर दिखाई देगा। पोस्टर कैसे दिखाई देगा आप निचे फोटो में देख सकते है।

Airtel Credit Card Apply, Airtel Credit Card, Airtel, Credit Card, Airtel Axis Bank Credit Card, Axis Bank Credit Card, Axis Bank,

इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड वाले पोस्टर पर क्लिक कर दे। जैसे ही आप पोस्टर पर क्लिक करेंगे, नेक्स्ट पेज खुल जाएगा, और आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मागेंगा। आप अपनी सही सही पर्सनल जानकारी दाल दे और लास्ट में Submit Application बटन पर क्लिक कर दे। तो इस तरह आप इस क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते है।

Airtel Credit Card Apply, Airtel Credit Card, Airtel, Credit Card, Airtel Axis Bank Credit Card, Axis Bank Credit Card, Axis Bank,

यह भी पड़े – एक बार सेटअप कर के छोड़ दे ! होती रहेंगी 10 हजार प्रतिमाह कमाई ! सरकार भी कर रही बिज़नेस को सपोर्ट !

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

Sanjay Pathekar

हेलो फ्रेंड्स, मेरा नाम संजय पाठेकर है। और पेशे से मै एक ब्लॉगर,यूट्यूबर हूँ। मै इस ब्लॉग पर पिछले 3 साल से Yojna, Jobs, Earn Money and Useful Info सम्बंधित जानकारी दे रहा हु। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको ऐसी उपयोगी जानकरी देना है, जो आपके व्यावहारिक जीवन में काम आ सके।