Business : MSME Registration
Business – अगर आपका बिज़नेस MSME यानि माइक्रो, स्माल या मीडियम इंटरप्राइजेस में आता है, तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी है। MSME रजिस्ट्रेशन कराना पूरी तरह फ्री है, और ये रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है। इस सर्टिफिकेट को आप सिर्फ आधार और पैन कार्ड की मदद से बना सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
MSME Certificate क्या है –
यह सर्टिफिकेट बिज़नेस का प्रमाण पत्र है, इसमें बिज़नेस से जुडी जानकारी जैसे बिज़नेस का नाम, स्थान, कौन सा बिज़नेस है, बिज़नेस में कितने लोग काम करते है, और बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट किया है, इसकी जानकारी होती है। तो अगर आप भी कोई माइक्रो, स्माल या मीडियम बिज़नेस चलाते है, तो इस सर्टिफिकेट को बना सकते है।
यह भी पड़े – मोबाइल की मदद से Facebook पर काम कर के कमा सकते है हजारो रूपये ! ऐसे करे मोबाइल से यह बिज़नेस !
MSME सर्टिफिकेट बनाने के फायदे –
- इस सर्टिफिकेट को बनाने पर आपको कई लोन में सब्सिडी मिल सकती है।
- अगर आप बिज़नेस से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट या लाइसेंस बनाते है, तो कई जगह MSME Certificate की जरुरत पड़ती है।
- गवर्नमेंट टेंडर मिलने में काफी मदद मिलती है।
- गवर्नमेंट की कई स्कीम का लाभ मिल जाता है।
- बैंक से कम ब्याज दर में लोन मिल जाता है।
ये डॉक्यूमेंट की होंगी जरुरत –
पहले MSME सर्टिफिकेट को बनाने के लिये GSTIN की जरुरत होती थी। लेकिन 5th March 2021 को आये Notifcation के हिसाब से GSTIN की जरुरत को हटा दिया गया है। अब इस सर्टिफिकेट को बनाने के लिये बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती है, अगर आपके पास मात्र आधार कार्ड और पैन कार्ड होता है, तो इसी की मदद से आप इस सर्टिफिकेट को बना सकते है।
ऐसे बनाये घर बैठे MSME सर्टिफिकेट –
यह सर्टिफिकेट पहले udyogaadhaar.gov.in पोर्टल से बनता था, लेकिन अब ये सर्टिफिकेट https://udyamregistration.gov.in से बनने लगा है, तो अगर आप इस सर्टिफिकेट को बनाना चाहते है, तो निचे दिया वीडियो देख सकते है, वीडियो में Live Demo के माध्यम से बताया है, MSME सर्टिफिकेट को कैसे बनाते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here