High Demand Business Idea
Table of Contents
High Demand Business Idea – आज की इस पोस्ट में हम फिर से आपके लिये एक बिज़नेस आइडिया लेकर आये है, जिसकी अभी के समय में बहुत ज्यादा डिमांड (Demand) है। यह बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है, जिसे आप मात्र 7000 से शुरू कर सकेंगे और महीने के 30 से 40 हजार रूपये बड़ी ही आसानी से कमा सकेंगे।
कम लगत में शुरू करे आइसक्रीम बिज़नेस –
अगर आपका बजट बहुत ज्यादा कम है, और आप बिज़नेस करने की सोच रहे है। तो ऐसे में आप Ice Cream का बिज़नेस कर सकते है। आइसक्रीम का बिज़नेस बहुत अच्छा बिज़नेस है, और इसे आप काफी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करे सकते है। तो चलिये जानते है, किस प्रकार से आप आइसक्रीम बिज़नेस शुरू कर सकते है, इसे शुरू करने के लिये आपको क्या क्या लागत लगेंगी और कहा से आप इस बिज़नेस को कर सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
बहुत ज्यादा Demand है Ice Cream Business की –
गर्मी के मौसम में Ice Cream की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, और पुरे देश में आइसक्रीम को लगभग सभी लोग पसंद करते है, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं होगा, जहा के लोग आइसक्रीम खाना पसंद न करते होंगे। तो गर्मी के मौसम में Ice Cream की डिमांड को देखते हुए आप इस बिज़नेस को कर सकते है, और गर्मी के 2-3 महीने में ही लाखो रूपये कमा सकते है।
यह भी पड़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है, घर बैठे हजारो रू !
इन जगह पर शुरू करे इस बिज़नेस को –
वैसे तो आइसक्रीम की लगभग सभी जगह डिमांड होती है, पर कई जगह पहले से Icea Cream की दुकाने होती है। जिसके कारण आपको ऐसी जगह इस बिज़नेस को करना होगा जहा पहले से Icea Cream की दुकान न हो।
आज भी कई गॉव में Icea Cream की दुकाने नहीं है, तो ऐसे में आप बाइक से गॉव-गॉव जा सकते है। और इस बिज़नेस को कर सकते है, अगर आपके पास बाइक नहीं होती है, तो फिर आप इस बिज़नेस को साइकिल से भी कर सकते है, पर तब आपको यह बिज़नेस Railway Station, Bus Station, Sabji Market, शहर की कालोनी या ऐसी जगह करना होगा जहा ज्यादा लोग आना जाना करते हो।
इतने इन्वेस्टमेंट से कर सकते है, इस बिज़नेस को –
आर बाइक या साइकिल की लागत को न जोड़े तो इस बिज़नेस को आप मात्र 5 से 7 हजार रूपये में कर सकते है। इस 7000 रूपये की लागत से आपको 3-4 चीजे लेना होगा जैसे, फैक्ट्री से आइसक्रीम, आइसक्रीम रखने के लिये बॉक्स, लोगो का ध्यान आपकी ओर जाये इसके लिये हॉर्न। अगर आपके पास 5 से 7 हजार होते है, तो फिर आप इतने में फैक्ट्री से आइसक्रीम, आइसक्रीम रखने के लिये बॉक्स और हॉर्न खरीद सकते है और इस बिज़नेस को कर सकते है।
हॉर्न और Ice Cream Box कितने रू में मिल जायेंगे जानने के लिये क्लिक करे – Click Here
Bike, Cycle और आइसक्रीम की होंगी जरुरत –
इस बिज़नेस को करने के लिये आइसक्रीम, आइसक्रीम रखने के लिये बॉक्स और बाइक या साईकिल की जरुरत होती है। लगभग हर शहर में कोईं न कोई आइसक्रीम फैक्टरी होती है, आपको थोड़ी मेहनत करना होगा और पता करना होगा आपके क्षेत्र में कहा आइसक्रीम की फैक्ट्री है, और फिर वहाँ से आइसक्रीम खरीद लेना होगा। इसके बाद आपको आइसक्रीम रखने के लिये एक बॉक्स खरीदना होगा कई फैक्ट्री में आइसक्रीम बॉक्स भी होते है, आप वहा से ही आइसक्रीम बॉक्स भी खरीद सकते है।
इसके बाद आपको इस बिज़नेस को करने के लिये बाइक या साईकिल की जरुरत होंगी, ऐसे कई लोग होंगे जिनके पास पहले से बाइक या साईकिल होंगी, अगर आपके पास बाइक नहीं है, तो फिर आप 20 हजार में पुरानी बाइक ले सकते है, या चाहे तो आप क़िस्त पर भी बाइक ले सकते है। तो अगर आपके पास यह तीनो (Ice Cream, Ice Cream Box, Bike or Cycle) चीजे होती है, तो आप इस बिज़नेस को कर सकते है।
यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !
ये लोग कमा रहे इस बिज़नेस से हजारो रूपये –
देश में ऐसे कई लोग है, जो इस बिज़नेस को कर रहे है और महीने के हजारो रूपये कमा रहे है। आपको निचे दिए वीडियो में कुछ Ice Cream का बिज़नेस करने वाले लोगो का वीडियो मिल जाएगा। आप उनका वीडियो देख सकते है, वीडियो में आपको Ice Cream Business से जुडी काफी अन्य जानकारी मिल जाएँगी, जैसे की वो ऐसे इस बिज़नेस को किस तरह कर रहे है, और कितना रूपये इस बिज़नेस से कमा रहे है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here