Aadhaar Card Update
Aadhaar Card Update – UIDAI ने फिर से एक नया पोर्टल लांच किया है, इस पोर्टल की मदद से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही आधार अपडेट (जैसे मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी लिंक करना) कर सकता है। इसके अलावा इस पोर्टल की मदद से पोस्ट ऑफिस के भी कई तरह के काम कर सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
UIDAI और Post Office ने लांच किया नया पोर्टल –
India Post Payment Bank ने 22 मार्च को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट पोस्ट किया है, और ट्वीट के माध्यम से एक पोर्टल लांच किया है, इस पोर्टल का नाम https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx रखा गया है। अब आप घर बैठे ही इस पोर्टल के माध्यम से Aadhaar और India Post Payment Bank सम्बंधित काम कर सकेंगे।
Post Payment Bank Official Twite –
यह भी पड़े – होने लग गये Airtel क्रेडीट कार्ड के लिये अप्लाई ! ऐसे करे इस क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई !
इस पोर्टल से कर सकेंगे यह सभी काम –
- पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट खोल सकेंगे और बैंक सम्बंधित कई तरह के काम कर सकेंगे।
- लोन सम्बंधित सेवाए ले पायेंगे।
- पैसे ट्रांसफर कर पायेंगे।
- AePS सुविधा ले पायेंगे।
- रिचार्ज एवं बिल पेमेंट कर पायेंगे।
- Insurance सम्बंधित सेवाए ले सकेंगे।
- G2C सर्विस ले सकेंगे।
- आधार में मोबाइल नंबर लिंक कर सकेंगे।
- 1 से 5 साल तक के बच्चो का आधार कार्ड बनवा सकते है।
ऐसे ले सकेंगे इस पोर्टल से सेवाए –
इस https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx नये पोर्टल के जरिये आप अपने घर पर पोस्टमैन को बुला सकेंगे, और जब आपके घर पर पोस्टमैन आ जाएगा तब आप उससे Aadhaar Card और Post Payment बैंक सम्बंधित सेवाए ले सकेंगे। तो चलिये जानते है, इस पोर्टल से आपको किस तरह सर्विस लेने के लिये अप्लाई करना होगा।
ऐसे बुलवाये पोर्टल की मदद से पोस्टमैन को घर पर –
अगर आप Aadhaar Card अपडेट या Post Payment Bank सम्बंधित कार्य करना चाहते है, और इन काम को करने के लिये घर पर पोस्टमैन को बुलाना चाहते है, तो इसके लिये आपको इस नये पोर्टल से अप्लाई करना होगा। इस नए पोर्टल से पोस्टमैन को घर पर बुलाने के लिये कैसे अप्लाई करते है, इसे जानने के लिये निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में इस पोर्टल का कैसे यूज करना है, इसकी जानकारी दी है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
यह भी पड़े – WhatsApp यूज करने वाले आज ही कर ले यह काम ! कई लोगो को नहीं है, इसकी जानकारी !