Street Food Business Idea – अपने क्षेत्र में शुरू करे ये जबरदस्त स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस ! कई लोग पार्ट टाइम काम करके कमा रहे हजारो रूपये !

  • Comments Off on Street Food Business Idea – अपने क्षेत्र में शुरू करे ये जबरदस्त स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस ! कई लोग पार्ट टाइम काम करके कमा रहे हजारो रूपये !

Street Food Business Idea

Street Food Business Idea, Business Idea, Business, Low Investment Business Idea, Low Budget Business Idea,

Street Food Business Idea – आज कई लोगो की आर्थिक कंडीशन अच्छी नहीं है, और इसका कारण है, की वे जॉब के भरोसे है, या बिज़नेस करने में झिझकते है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिये फिर से एक जबरदस्त बिज़नेस लेकर आये है, जिसे करने में अगर आप झिझकते नहीं है, और बिज़नेस करते है। तो काफी अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस को पहले से कई लोग कर रहे है, और पार्ट टाइम बहुत अच्छी कमाई कर रहे है।

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

कम खर्चे में शुरू करे चना चाट बिज़नेस –

अगर आप अच्छा सा स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस करना चाहते है, तो ऐसे में आप चना चाट रेसिपी का छोटा सा बिज़नेस कर सकते है। यह बिज़नेस बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है, और इस बिज़नेस की बहुत ज्यादा डिमांड है। भारत देश में ऐसे कई शहर है, जहा पर यह बिज़नेस कई लग कर रहे है, और महीने के हजारो रूपये कमा रहे है।

यह भी पड़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है, घर बैठे हजारो रू !

बहुत लोग पसंद करते है, चना चाट –

चना चाट अंकुरित चने और कई सारी चीजे को मिलाकर बनती है, जिसके कारण ये बहुत स्वादिस्ट और हेल्थी होती है। और इसी वजह से कई लोग इसे खाना पसंद करते है। इस चाट की कीमत 10 रूपये प्लेट होती है, जिसके कारण कोई भी व्यक्ति इसे ले लेता हैं, जिसकी वजह से दिन भर में कई सारी चना चाट बिक जाती है।

इन जगह पर शुरू करे यह बिज़नेस –

इस बिज़नेस को आप हॉस्पिटल, गार्डन, जिम, मॉल, बियर बॉर, बस स्टैंड/बस में घूम कर, रेलवे स्टेशन/ट्रैन में घूम कर, मॉल, मार्किट, स्कूल, कॉलेज या ऐसी जगह जहा बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हो ऐसी जगह कर सकते है। क्यूंकि ज्यादातर चना चाट इन जगह पर ही बिकती है। आप सुरुवात में ऊपर बताई सभी जगह पार्ट टाइम इस बिज़नेस को कर सकते है। फिर बाद में जहा आपको ज्यादा रिजल्ट मिलता है, वहा परमानेंट आप इस बिज़नेस को कर सकते है।

यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !

लागत से डबल होती है कमाई –

चना चाट रेसिपी बनाने के लिये चना, आलू, टमाटर, नीबू, प्याज, धनिया, और मसाले की जरुरत होती है, और ये चीजे सस्ती मिल जाती है, जिसकी वजह से चना चाट बहुत कम लागत में बन जाती है, पर प्रॉफिट की अगर बात करे तो प्रॉफिट लागत से डबल हो जाता है। एक चना चाट की कॉस्ट लगभग 4-5 रूपये आती है, और इसे आप बड़ी ही आसानी से 10 रूपये में बेच सकते है।

ऐसे बनाये चना चाट –

चना चाट बनाना बहुत ही आसान है, और इसे बनाने के लिये बहुत ज्यादा चीजों की भी आवश्यकता नहीं होती है। चना चाट को आप घर पर भी बना सकते है, और फिर बाद में मार्किट में जा कर बेच सकते है। चना चाट कैसे बनती है, अगर आप इसे जानना चाहते है, तो निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में चना चाट बनाने की पूरी प्रोसेस बताई है।

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

यह भी पड़े – मात्र 7000 रूपये की लागत से करे यह जबरदस्त बिज़नेस ! 3-4 महीने में ही कमा लोंगे लाखो रूपये !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !