PM Kisan Yojna Fraud – PM किसान योजना में हो रहा फ्रॉड ! कही आपके नाम से कोई दूसरा व्यक्ति तो नहीं ले रहा पैसे, ऐसे करे पता !

  • Comments Off on PM Kisan Yojna Fraud – PM किसान योजना में हो रहा फ्रॉड ! कही आपके नाम से कोई दूसरा व्यक्ति तो नहीं ले रहा पैसे, ऐसे करे पता !
  • PM Kisan

PM Kisan Yojna Fraud

PM Kisan Yojna Fraud, PM Kisan Yojna, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna, PM Kisan, Yojana,

PM Kisan Yojna Fraud – PM किसान सम्मान निधि योजना यह केंद्र सरक़ार की एक योजना है, जिसमे किसानो को 6 हजार रूपये सालाना 2- 2 हजार रूपये करके 3 किस्तों में दिए जाते है। लेकिन कुछ लोग इस योजना का गलत तरीके से लाभ ले रहे है। जिसके कारण पात्र किसानो को इस योजना का लाभ लेने में दिक्कत आ रही है।

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

ऐसे कर रहे है, कई लोग फ्रॉड –

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुछ लोग गलत तरीके से योजना के पैसे ले रहे है। कई लोग दूसरे लोगो का आधार कार्ड यूज करके खुद पैसे ले रहे है, जिसके कारण जो किसान सच में इस योजना के पैसे प्राप्त करने योग्य है, फिर भी वे योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है।

यह भी पड़े – PM Kisan पोर्टल से हटा E-kyc ऑप्शन ! अब ऐसे करे E-kyc, ई केवाईसी न होने पर नहीं मिलेंगे पैसे !

फ्रॉड होने पर नहीं ले पायेंगे योजना का लाभ –

तो अगर आपके साथ कोई फ्रॉड करता है, तो आप इस योजना के लिये बाद में अप्लाई नहीं कर पायेंगे। क्यूंकि जब भी आप योजना के लिये अप्लाई करने जायेंगे तो आपको बोला जाएगा You Are Already Apply For Scheme. तो आपको जानना बहुत जरुरी है, आपके साथ कोई फ्रॉड तो नहीं कर रहा है। और अगर कोई फ्रॉड कर रहा होगा तो इसकी शिकायत आपको जल्द ही करना है।

ऐसे पता करे आपके साथ फ्रॉड तो नहीं हो रहा है –

आपके साथ फ्रॉड तो नहीं हो रहा है, ये आप खुद से पता कर सकते है। इसके लिये आपको https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के बाद आपको Aadhaar Number, Account Number & Mobile Number तीन ऑप्शन दिखाई देंगे आपको पहले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद अपना Aadhaar Number दाल देना है। और Get Details बटन पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप Aadhaar Number डालेंगे और Get Details बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने कुछ जानकारी आ जाएँगी। जैसे अगर आपके सामने लाल कलर में Enter valid Aadhar Number आयेंगा। तो इसका मतलब है, आपके साथ कोई फ्रॉड नहीं हो रहा है। पर अगर आपने योजना के लिये अप्लाई नहीं किया है पर आधार नंबर डालने के बाद आपकी स्क्रीन पर Quary Form आ जाता है। तो इसका मतलब है। आपके आधार के जरिये कोई फ्रॉड कर रहा है।

यह भी पड़े – UIDAI और Post Office ने मिलकर लांच किया नया पोर्टल ! इस पोर्टल से करे घर बैठे आधार अपडेट !

इस फ्रॉड की ऐसे करे शिकायत –

अगर आपके आधार कार्ड का यूज करके कोई दूसरा व्यक्ति फ्रॉड कर रहा है, और पैसे ले रहा है। तो इसकी कम्प्लेट आप जल्द ही कर दे अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है। PM किसान सम्मान निधि योजना में चल रहे फ्रॉड की शिकायत आप कैसे कर सकते है, इसकी जानकारी निचे वीडियो में दी है। निचे दिए वीडियो देख कर आप चल रहे फ्रॉड की शिकायत कर पायेंगे।

यह भी पड़े – व्हाट्सप्प यूज करने वाले आज ही कर ले यह काम ! कई लोगो को नहीं है, इसकी जानकारी !

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !