E Shram New Portal
Table of Contents
E Shram New Portal – सरकार की तरफ से एक बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आई है, अभी हॉल ही में सरकार ने ई श्रम कार्ड धारी के लिये एक नया पोर्टल/वेबसाइट लांच किया है। इस पोर्टल की मदद से अब ई श्रम कार्ड धारी घर बैठे ही पता कर सकेंगे। उनके खाते में योजना के 1000 रूपये आये है या नहीं।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
ई श्रम कार्ड धारी के खाते में भेजे पैसे –
उत्तरप्रदेश में जिन जिन लोगो ने ई श्रम कार्ड बनाये थे उन सभी को भरण पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत 1000 रूपये दिये गये थे। ये पैसे लोगो के बैंक अकाउंट में भेजे गये थे। पर कुछ लोगो को जानकारी नहीं है, की उनके खाते में पैसे आये या नहीं। तो इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने यह पोर्टल लांच किया है।
यह भी पड़े – अब कोई भी सामान EMI पर ख़रीदे बिना किसी Extra चार्ज के ! ऐसे बनाये मोबाइल से Bajaj Finserv EMI कार्ड !
इस राज्य सरकार ने लांच किया पोर्टल –
ये जो पोर्टल लांच किया है, इसे उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड द्वारा लांच किया है। इस पोर्टल का नाम https://www.upssb.in/ है। इस पोर्टल की मदद से आप जान पायेंगे ई श्रम कार्ड के पैसे कौन सी बैंक में कितने रूपये गए है। तो अगर आप जानना चाहते है, आपके ई श्रम कार्ड के पैसे कौन सी बैंक में गये है, तो आप इस पोर्टल की मदद ले सकते है।
ये लोग ही करे सकेंगे पैसे चेक –
यह पोर्टल उत्तर प्रदेश की सरकार ने बनाया है, इसलिए इस पोर्टल का यूज उत्तर प्रदेश के लोग ही कर सकेंगे। पर उत्तर प्रदेश के लोग भी भरण पोषण भत्ता योजना के पैसे आये या नहीं, तब ही पता कर सकेंगे, जब उन्हें पता होगा उन्होंने ई श्रम कार्ड बनाते समय कौन सा मोबाइल नंबर दिया था। क्यूंकि पोर्टल में ई श्रम कार्ड बनाते समय जो मोबाइल नंबर दिया जाता है, उसे डालकर ही पता कर सकते है, खाते में पैसे आये या नहीं।
यह भी पड़े – यह एप्प दे रही बिना इंट्रेस्ट के हजारो रूपये लोन ! लोन लेने के लिये ऐसे करे अप्लाई ! SBI भी नहीं देती ऐसी सुविधा !
ऐसे पता करे खाते में पैसे आये या नहीं –
सबसे पहले आपको इस https://www.upssb.in/hi/EsharmData.aspx लिंक पर क्लिक कर के पोर्टल पर चले जाना है, इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर पोर्टल में डाल देना है। और फिर सर्च (Search) बटन पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने ई श्रम कार्ड का स्टेटस दिखने लगेगा। तो इस तरह आप पता कर सकते है, आपके ई श्रम कार्ड के पैसे आये या नहीं।