Tata Neu Loan
Tata Neu Loan – अगर आपको पैसो की जरुरत है, और आप लोन लेना चाहते है। तो आपके लिये एक अच्छी खबर है। Tata Capital अपने नये एप्प Tata Neu के जरिये 10 लाख तक का लोन दे रहा है। जो भी इच्छुक कैंडिडेट्स इस लोन को लेना चाहते है, वह निचे बताये तरीके से इस लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
Tata Neu एप्प दे रहा 10 लाख तक का लोन –
आपको पता होगा Tata Group ने हॉल ही में अपना एक Super एप्प जिसका नाम Tata Neu है, लांच किया था। इस एप्प में बहुत सारे फीचर्स है, इस एप्प की मदद से आप Shopping से लेकर तो UPI पेमेंट तक सभी काम कर सकते है। पर क्या आप जानते है, इस एप्प की मदद से आप 10 लाख तक का लोन भी ले सकते है।
यह भी पड़े – थोड़े से इन्वेस्टमेंट से करे फ्रेंच फ्राइज का यह बिज़नेस ! कई लोग कमा रहे इससे हजारो रूपये !
Tata Capital के द्वारा दिया जा रहा है, लोन –
यह जो लोन दिया जा रहा है, यह Tata Capital के द्वारा दिया जा रहा है, Tata Capital यह Tata Group की ही कंपनी है। और पिछले कई सालो से लोन देने का काम कर रही है। अभी तक टाटा कैपिटल 4.5 लाख करोड़ का लोन दे चूका है, और 1.5 से भी ज्यादा इसके हैप्पी कस्टमर है।
कम इंट्रेस्ट पर मिल रहा है लोन –
इस लोन पर कितना इंट्रेस्ट लगता है, इसकी दर आप कितना लोन ले रहे है, इसके ऊपर निर्भर करती है। तो जब आप लोन के लिये अप्लाई करेंगे, तब आपको जानकारी मिल जाएँगी। आपको कितनी ब्याज दर पर लोन मिल रहा है। बाकि टाटा का यह लोन एक पर्सनल लोन है, और देखा जाता है। पर्सनल लोन पर बहुत ज्यादा इंट्रेस्ट लगता है। लेकिन टाटा यह जो लोन दे रहा है, मार्किट में चल रहे इंट्रेस्ट के मुकाबले कम इंट्रेस्ट पर मिल रहा है।
इन लोगो को ही दिया जा रहा है लोन –
यह लोन हर किसी को नहीं दिया जा रहा है, ज्यादातर यह लोन बड़ी सिटी में रहने वाले लोगो को ही दिया जा रहा है। जब आप Tata Neu एप्प के जरिये लोन के लिये अप्लाई करते है, तो आपसे आपका Pin Code मांगा जाता है। जब आप Pin Code दे देते है, तब आपको बता दिया जाता है। आपको लोन मिलेगा या नहीं।
यह भी पड़े – अब कोई भी सामान EMI पर ख़रीदे बिना किसी Extra चार्ज के ! ऐसे बनाये मोबाइल से Bajaj Finserv EMI कार्ड !
ऐसे करे लोन के लिये अप्लाई –
- आपको Tata Neu एप्प डाउनलोड कर एप्प में लॉगिन या रजिस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको एप्प में होमपेज में Finance करके एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Loan का एक और ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको निचे Personal Loan नाम से बैनर दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे आपकी पर्सनल जानकारी (जैसे Pan Number, Date Of Birth, Pin Code, Email Id आदि) मांगी जाएँगी। आप अपनी पर्सनल जानकारी दाल दे, और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दे।
- जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे, आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा, और मैसेज में आपको एक Reference No मिल जाएगा। आप इस Reference No को Note कर के रख ले।
- इसके बाद कुछ दिन में आपके मोबाइल पर Tata Capital की तरफ से फ़ोन आयेंगा, और आपसे लोन लेने की बाकि की प्रोसेस कराएँगे, तब आप अपनी बाकि की प्रोसेस Complete कर दे। जैसे ही आप प्रोसेस Complete करेंगे, आपको लोन मिल जाएगा। तो इस तरह आप Tata Neu एप्प के जरिये लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here