Potato Twister Business Idea
Potato Twister Business Idea – आज के समय में मिडिल क्लास और गरीब लोगो को जॉब बहुत मुश्किल से मिल रही है, और अगर जॉब भी मिल जाती है, तो बॉस बहुत ज्यादा काम लेते है। और वेतन भी उतना ज्यादा नहीं देते है। तो अगर आप की भी ऐसी स्थति में फसे हुए है। तो ऐसे में आप खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है, और महीने के हजारो रूपये कमा सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
शुरू करे पोटैटो ट्विस्टर बिज़नेस –
आपके इंट्रेस और डिमांड को देखते हुए हम पिछले कुछ पोस्ट में आपको स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस की जानकारी दे रहे है, और आज की पोस्ट में भी आपके लिये एक बार फिर से स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस की जानकारी लेके आये है। आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है पोटैटो ट्विस्टर (Potato Twister) बिज़नेस के बारे में। अगर आपका बजट कम है, और हाई डिमांड वाला बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो इस बिज़नेस को कर सकते है।
यह भी पड़े – थोड़े से इन्वेस्टमेंट से करे फ्रेंच फ्राइज का यह बिज़नेस ! कई लोग कमा रहे इससे हजारो रूपये !
डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम है, इसकी –
ऐसे कई स्ट्रीड फ़ूड बिज़नेस है, जिनकी डिमांड बहुत ज्यादा है, लेकिन सप्लाई बहुत कम है। क्यूंकि ज्यादातर लोग एक दूसरे की कॉपी कर के ही बिज़नेस करते है। जिसके कारण कई बार बिज़नेस नहीं चल पाता है। अगर आप बिज़नेस करना ही चाहते है, तो Potato Twister का बिज़नेस कर सकते है। इस फ़ूड की बहुत ज्यादा डिमांड है, और इस बिज़नेस को कुछ गिने चुने लोग ही कर रहे है।
इतने इन्वेस्टमेंट से ही कर सकते है, यह बिज़नेस –
इस बिज़नेस को आप सिर्फ एक ढेले या छोटी सी जगह पर शुरू कर सकते है। इसके अलावा Potato Twister बिज़नेस शुरू करने के लिये आपको रॉ मटेरियल जैसे आलू, कॉर्न फ्लोर, पोटैटो ट्विस्टर मशीन, पोटैटो (आलू) तलने के लिए बर्तन, मसाले, अलग अलग सॉस और अगर आप Potato Twister बहुत अच्छा बनाना चाहते है, तो चीज़, पनीर, म्यूनिस्क आदि चीजे लगती। तो लगभग आप इतनी चीजे से ही इस बिज़नेस को कर सकते है।
यहाँ से ख़रीदे सिर्फ 1599 रूपये में पोटैटो ट्विस्टर मशीन – Click Here
पोटैटो ट्विस्टर बिज़नेस लाइव डेमो –
अगर आप पहली बार पोटैटो ट्विस्टर का नाम सुन रहे होंगे, तो सोच रहे होंगे, की पोटैटो ट्विस्टर क्या होता है, कैसे बनता है, और इसका बिज़नेस कैसे होता है। तो ये सब जानने के लिये आप निचे दिया गया वीडियो देख सकते है। वीडियो देखने के बाद आपको इस बिज़नेस के बारे में बहुत सी जानकारी मिल जाएँगी।
यह भी पड़े – छोटी सी बाइक पर शुरू करें यह बिजनेस ! गर्मी के मौसम में खूब चलने वाला है यह बिजनेस !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here