Pan Card Mobile Update
Pan Card Mobile Update – जानी मानी पैन कार्ड बनाने वाली कंपनी NSDL और UTI दोनों ने अपने पोर्टल में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अड्रेस अपडेट करने की सुविधा दी है, लेकिन कई लोगो को इसकी जानकारी नहीं है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, की कैसे आप घर बैठे पैन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट/लिंक कर सकते है।
फ्री में कर सकते है, पैन में ये जानकारी अपडेट –
पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कुछ चार्ज देना पड़ता है, लेकिन क्या आपको पता है। पैन कार्ड की कुछ जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अड्रेस आप खुद से ही अपडेट कर सकते है, और इसके लिये आपको कुछ ज्यादा चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।
कई पैन कार्ड में गलत मोबाइल नंबर लिंक है –
पहले के समय में ज्यादातर लोगो ने अपने पैन कार्ड एजेंट के जरिये बनाये थे और पैन कार्ड एजेंट पैन कार्ड बनाते समय अपना मोबाइल नंबर ही दाल दिया करते थे। जिसके कारण अभी देखा जाता है, कई लोगो के पैन कार्ड में गलत मोबाइल नंबर दला हुआ है। तो अगर आपके पैन कार्ड में भी किसी दूसरे का मोबाइल नंबर दला है, तो निचे बताये तरीके से इसे जल्द ही अपडेट कर ले।
यह भी पड़े – अब पुराने से पुराना पैन कार्ड भी हो जाएगा डाउनलोड ! अपनाये ये सीक्रेट तरीका
पैन में मोबाइल नंबर लिंक रहने के कई फायदे है –
अगर आपके पैन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होता है, तो आप ऑनलाइन ही पैन कार्ड eKYC कर सकते है, कभी भी पैन कार्ड की ई कॉपी डाउनलोड कर सकते है, कई जगह इन्वेस्टमेंट कर सकते है। इसके अलावा ऐसी कई जगह है, जहा Pan authentication करना होता है, जिसके लिये पैन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजी जाती है, और ये सभी काम आप तब ही कर पायेंगे, जब आपके पैन में मोबाइल नंबर लिंक होगा।
ये लोग ही कर सकते है, पैन में मोबाइल नंबर लिंक –
पैन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट Aadhaar authentication के जरिये होता है, और इसके लिये OTP की जरुरत होती है। इसलिए ऐसे लोग जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है, और लिंक मोबाइल नंबर उनके पास मौजूद है, ऐसे लोग घर बैठे पैन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक/अपडेट कर सकते है।
ऐसे करे घर बैठे पैन में मोबाइल नंबर लिंक –
पैन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिये आपको पहले यह पता करना होना की पैन कार्ड कौन सी कंपनी NSDL या UTI से बना है। आपका पैन कार्ड कौन सी कंपनी से बना है, इसकी जानकारी आपको पैन कार्ड के पीछे साइड में मिल जाएंगी। कौन सी कंपनी से पैन कार्ड बना है। इसे जानने के बाद आपको (NSDL Link – https://www.onlineservices.nsdl.com/SiteMaintenance_1.html UTI Link https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/homeaddresschange ) जहा से आपका पैन कार्ड बना है, उस पोर्टल चले जाना है।
पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपनी जानकारी जैसे Pan Number, Aadhaar Number, Mobile Number, Email Id, दे देना है, इसके बाद आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएँगी, आपको वो OTP दे देना है। OTP देने के बाद आपके आधार में जो अड्रेस होगा वो आ जाएगा। इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे, आपकी रिक्वेस्ट Pan कंपनी के पास चले जाएँगी, और 7 दिन के अंदर आपके पैन से मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
Note – अभी NSDL की वेबसाइट सर्वर प्रॉब्लम की वजह से काम नहीं कर रही है, इसलिए जिनका पैन कार्ड NSDL से बना है, वे बाद में ऊपर दी गयी लिंक से पैन में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है।
यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट शुरू करे Pan Card का यह बिज़नेस घर बैठे कमा सकते है, महीने के हजारो रूपये