GPS Tracker Business Idea
GPS Tracker Business Idea – अगर आप फ्यूचर डिमांड को देखते हुए बिज़नेस करना चाहते है, तो ऐसे में आप GPS Tracker बिज़नेस शुरू कर सकते है। आजकल वाहनों की चोरी काफी बढ़ गयी है, इसलिए इस प्रोडक्ट की अभी और फ्यूचर में बहुत ज्यादा डिमांड होने वाली है। तो अगर आप इस बिज़नेस को करना चाहते है, तो इस पोस्ट में बने रह सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
शुरू करे GPS Trackering का बिज़नेस –
गाड़ी में हैंडल लॉक होने के कारण भी कई शातिर चोर मिनटों में गाड़ी चुरा लेते है, और इससे गाड़ी वाले का हजारो या लाखो का नुकसान हो जाता है। तो गाड़ी की सिक्योरिटी को देखते हुए ऐसे में आप GPS Trackering और Lock in Device का बिज़नेस शुरू कर सकते है और काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
यह भी पड़े – इस बिज़नेस से करे 1-2 दिन में ही लागत से डबल कमाई ! मात्र इतने इन्वेस्टमेंट से ही कर सकते है, यह बिज़नेस !
हर गॉव/शहर में डीमांड है, इस बिज़नेस की –
हर कोई अपनी गाड़ी की सेप्टी और सिक्योरिटी चाहता है, और इसीलिये इस बिज़नेस के ग्राहक हर गांव, शहर में मौजूद है, क्यूंकि आज के समय में हर गॉव और शहर में लोगो के पास टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी होती ही है। बस आपको उनको इस प्रोडक्ट की जानकारी देना है। इस बिज़नेस का रिस्पॉन्स रेट काफी अच्छा है, तो अगर आप GPS, या On/Off Device किसी को बताते है, तो बहुत ज्यादा चांसेस है, की वे इस डिवाइस को ले ले।
सभी प्रकार की गाड़ी में लग जाते है, यह डिवाइस –
GPS Trackering और On/Off Device यह डिवाइस को आप कोई भी Two Wheeler या Four Wheeler गाड़ी (जैसे Bike, Scooty, Bus, Track, Car, Tractor, Vain etc.) में Install कर सकते है। और इन सभी गाड़ी को अपने मोबाइल से ही कंट्रोल कर सकते है। इन डिवाइस की मदद से आप गाड़ी को ट्रैक कर सकते है, गाड़ी को On/Off कर सकते है, गाड़ी लॉक कर सकते है, गाड़ी में मूवमेन्ट होने पर हॉर्न बजने लगेगा, गाड़ी कहा कहा चली है, इसका रिकॉर्ड रख सकते है। इसके अलावा कई सारे फीचर्स है, इन डिवाइस में अगर आप पुरे फीचर्स को जानना चाहते है, तो इस पोस्ट में बने रह सकते है।
यह भी पड़े – कम इन्वेस्टमेंट के साथ करे यह बिज़नेस ! खुद से बनाये पोटैटो ट्विस्टर और कमाये महीने के हजारो रूपये !
लाइफटाइम होते रहेंगी कमाई –
अगर आप 1000 डिवाइस को सेल कर देते है, तो इसके बदले आपको 5 से 10 लाख Net कमाई हो जाएंगी, इसके अलावा आपको 4-5 लाख हर वर्ष कमाई होते रहेंगी, ऐसा इसलिए क्यूंकि GPS Tracker Device को यूज करने के लिये डिवाइस में रिचार्ज कराना पड़ता है, और अगर आपके कस्टमर जब जब अपनी GPS Tracker Device का रिचार्ज कराते है, तो ऐस में आपको अपने आप कमाई होते रहेंगी।
मात्र 5000 रू से भी कर सकते है, यह बिज़नेस –
वैसे अगर आप गाड़ी सम्बंधित बिज़नेस करते है, तो इसके लिये बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है। पर यह बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है, जिसे आप मात्र 5 हजार रूपये के इन्वेस्टमेंट से भी स्टार्ट कर सकते है और प्रोडक्ट पर डबल कमाई कर सकते है। बाकि अगर आप इस बिज़नेस को ज्यादा पैसे लगाकर करते है, तो इस बिज़नेस में आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। क्यूंकि अगर आप ज्यादा पैसे लगाते है, तो आपको ये डिवाइस कम पैसे में मिल जाती है और मुनाफा ज्यादा होता है।
यह भी पड़े – थोड़े से इन्वेस्टमेंट से करे फ्रेंच फ्राइज का यह बिज़नेस ! कई लोग कमा रहे इससे हजारो रूपये !
ऐसे शुरू करे यह बिज़नेस –
अब बात कर लेते है, इस बिज़नेस को आप कैसे कर सकते है। तो अगर आपको यह बिज़नेस आईडिया अच्छा लगा और इस बिज़नेस के बारे में और ज्यादा जानकारी पाना चाहते है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको इस बिज़नेस और Device सम्बंधित काफी जानकारी मिल जाएँगी। और फिर अगर आपको यह बिज़नेस अच्छा लगता है, तो वीडियो में दिये नंबर पर कॉल कर के इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
Watch This Video –
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
यह भी पड़े – अब कोई भी सामान EMI पर ख़रीदे बिना किसी Extra चार्ज के ! ऐसे बनाये मोबाइल से Bajaj Finserv EMI कार्ड !