Aadhar Card Form Kaise Bhare
Aadhar Card Form Kaise Bhare – अगर आप आधार अपडेट करना चाहते है, या आधार में कोई जानकारी सुधार करना चाहते है। तो इसके लिये आपको आधार एनरोलमेंट सेण्टर जाना पड़ता है, और वहाँ से आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म / आधार करेक्शन फॉर्म लेना पड़ता है। और फॉर्म भर कर कंप्यूटर ऑपरेटर को देना पड़ता है। तब जा कर हमारा आधार अपडेट होता है।
तो अगर आप भी आधार में कोई इनफार्मेशन अपडेट कराना चाहते है, तो इसके लिये आपको Aadhar Card Form भरने की जरुरत होंगी। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, की कैसे आप खुद से आधार कार्ड फॉर्म भर सकते है। और अपना आधार Update कर सकते है।
यहाँ से डाउनलोड करे Aadhar Update/Enrolment Form –
अगर आप आधार में सुधार करना चाहते है, तो इसके लिये आधार अपडेट/एनरोलमेंट फॉर्म की जरुरत होती है। यह फॉर्म आपको आधार सेण्टर में मिल जाता है, पर कई बार आधार सेण्टर में भी यह फॉर्म ख़तम हो जाते है, जिसके चलते कई बार आधार अपडेट होने से रह जाता है। तो ऐसी कंडीशन में आप निचे दी गयी लिंक से Aadhaar Update/Enrolment Form डाउनलोड कर सकते है। आधार फॉर्म डाउनलोड करने के लिये क्लिक करे – https://uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf
ऐसे भरे आधार कार्ड फॉर्म –
अगर आपको इस पोस्ट में लिख कर बताये की आधार कार्ड फॉर्म कैसे भरा जाता है, तो आपको अच्छे से समझ नहीं आयेंगा। तो इसीलिये हम आपके लिये एक वीडियो लेकर आये है। वीडियो में आधार फॉर्म भरने की पूरी जानकारी दी है। वीडियो देखने के बाद आप जान जायेंगे Aadhar Card Form Kaise Bharete है। निचे दिया वीडियो देखे !
यह भी पड़े – हो गया Aadhaar Number से UPI पिन बनने का फीचर्स लाइव ! ये बैंक कस्टमर कर सकते है, इस फीचर्स का यूज !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here