Bank Me Application Kaise Likhe
Bank Me Application Kaise Likhe – आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति बचा होगा, जिसका बैंक अकाउंट नहीं खुला हुआ होगा। और अगर बैंक अकाउंट होगा तो कभी न कभी एक ऐसा समय जरूर आया होगा जब उन्हें बैंक में एप्लीकेशन लिखने की जरुरत होंगी।
तो ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्हे बैंक एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता होंगी, पर उन्हें जानकारी नहीं होंगी, की बैंक में कैसे एप्लीकेशन लिखते है। तो अगर आप भी जानना चाहते है, की बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखते है, तो इस (Bank Me Application Kaise Likhe) पोस्ट में बने रहे आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, Bank Me Application Kaise Likhte है।
Application लिखते वक्त ये बात का ध्यान रखे –
बैंक में एप्लीकेशन लिखते वक्त हमें निचे दी गयी बातो का ध्यान जरूर रखना चाहिए, अगर आप निचे दी गयी बातो को ध्यान नहीं रखते है, और बैंक में एप्लीकेशन लिख देते है। तो आपकी बैंक एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती हैं।
- प्लेन पेपर में ही एप्लीकेशन लिखे !
- एप्लीकेशन को एक ही कलर के पेन से लिखे !
- एप्लीकेशन में लाल या हरा कलर यूज न करे !
- एप्लीकेशन में सिग्नेचर वही करे जो आपके बैंक अकाउंट में है।
- जिस दिन एप्लीकेशन जमा कर रहे है, उसी दिन की दिनांक डाले !
- एप्लीकेशन में अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर जरूर लिखे !
- एप्लीकेशन अच्छी और साफ राइटिंग में लिखे !
बैंक में एप्लीकेशन ऐसे लिखे –
- सबसे पहले एप्लीकेशन के राइट साइड में “सेवा में” लिखे।
- इसके बाद दूसरी लाइन में “श्रीमान शाखा प्रबंधक” लिखे !
- इसके बाद “बैंक का नाम और बैंक लोकेशन” लिखे।
- अब आपको एक लाइन छोड़ कर “विषय” लिखना है, और विषय में एक लाइन में बताना है, आप किस वजह से यह एप्लीकेशन लिख रहे है।
- इसके बाद आपको “महोदय,” लिखना है, और लाइन खाली छोड़ देना है।
- महोदय लिखने के बाद निचे वाली लाइन में आपको 3 – 4 लाइन में लिखना है, की आप बैंक के ग्राहक है, और इसके बाद आप जिस काम को करवाने के लिये एप्लीकेशन लिख रहे है, उस कारण को लिख देना है, और अगर आपको कोई समस्या हो रही है, तो इसके बारे में भी लिख देना है।
- इसके बाद एक लाइन खाली छोड़ देना है, और नीचे लिख देना है “अतः महोदय आपसे अनुरोध है, { इसके बाद आप जो काम करवाना चाहते है, वह लिख दे } और अंत में लिख दे मै आपका सदैव आभारी रहूँगा/रहूंगी।
- अब एप्लीकेशन के लास्ट में लिख आपको अपनी निम्न जानकारी जैसे पूरा नाम, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, दिनांक और अपनी सिग्नेचर कर देना है।
- और अगर आपको एप्लीकेशन में साथ कोई डॉक्यूमेंट की कॉपी देना है, तो डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी भी लगा दे और बैंक काउंटर पर या बैंक कंप्यूटर ऑपरेटर को अपनी एप्लीकेशन दे दे।
- तो इस तरह आप Bank Me Application Likhe सकते है, और बैंक अकाउंट सम्बंधित अपने काम करवा सकते है।
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे (Demo) –
ऊपर आपको जानकारी दे दे है, की कैसे Bank Me Application Likhte है, पर फिर भी कुछ लोगो को समझ नहीं आ रहा होगा की बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखते है। तो इसी को देखते हुए हमने आपको बैंक में लिखी जाने वाली एप्लीकेशन का Demo दिया है। डेमो देखने के बाद आप अच्छे से समझ जायेंगे की Bank Me Application Kaise Likhete है।
यह भी पड़े – आधार कार्ड फॉर्म कैसे भरे !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here