Mosquito Net Business Idea
Mosquito Net Business Idea – सिर्फ 10 हजार के इन्वेस्टमेंट से ये बिज़नेस शुरू कर सकते है। और ये जो बिज़नेस आइडिया के बारे में आपको बताने वाले है, इसके बारे में आपने कही नहीं सुना होगा। क्यूंकि इस बिज़नेस के बारे में कुछ लोगो को ही पता है, और इंडिया में बहुत कम लोग इस बिज़नेस को कर रहे है। और कम्पटीशन कम होने के कारण काफी अच्छी इनकम कमा रहे है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
गर्मी और बरसात में खूब चलता है, यह बिज़नेस –
अगर आप मौसम के हिसाब से बिज़नेस करते है, तो आप कम समय में बहुत ज्यादा कमाई कर सकते है। और आज की पोस्ट में हम जिस बिज़नेस के बारे में बात करने वाले है, यह बिज़नेस भी मौसम के हिसाब से चलने वाला है। आज की इस पोस्ट में बात कर रहे है, मच्छर दानी के बिज़नेस के बारे में। ज्यादातर देखा जाता है, गर्मी और बरसात के मौसम बहुत ज्यादा मच्छर हो जाते है, और इससे बचने के लिये कई लोग मच्चर दानी का उपयोग करते है। तो अगर आप इस बिज़नेस को गर्मी और बरसात में शुरू करते है, तो 7-8 महीने में ही बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।
यह भी पड़े – 5000 रूपये के इन्वेस्टमेंट से करे GPS ट्रैकिंग का बिज़नेस ! बहुत ज्यादा डिमांड है, इस बिज़नेस की !
कई तरह की मच्छर दानी बनने लग गयी है –
आज भी अगर हम मच्छर से बचने के उपाय के बारे में सोचे तो हमारे मन में मच्छर दानी ख्याल आ जाता है। क्यूंकि आप सभी ने कभी न कभी मच्छर दानी का यूज किया होगा। पर पहले समय की मच्छर दानी को चारो तरफ बाधना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, आज के समय में ऐसी मच्छर दानी आने लग गयी है, जिसे बाधने की जरुरत नहीं होती है। आज के समय में कैसी कैसी मच्चर दानी आने लग गयी है, इसकी फोटो आप निचे देख सकते है।
कई लोगो को इन मच्छर दानी की जानकारी नहीं है –
ये जो नई तरीके की मच्छर दानी है, इनकी जानकारी कुछ लोगो को ही है। आज भी ऐसे कई लोग है जिन्हे इन मच्छर दानी की जानकारी नहीं है, तो ऐसे में अगर आप इन ट्रेंडिंग मच्चर दानी का बिज़नेस करते है, तो काफी चांसेस है, की आपका बिज़नेस अच्छा चलेंगा और आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकेगे।
यह भी पड़े – इस बिज़नेस से करे 1-2 दिन में ही लागत से डबल कमाई ! मात्र इतने इन्वेस्टमेंट से ही कर सकते है, यह बिज़नेस !
10 हजार से ही कर सकते है, यह बिज़नेस –
मछर दानी का यह बिज़नेस करने के लिये आपको कोई दुकान लेने की जरुरत नहीं होंती है। और यह ऐसा बिज़नेस है, जिसे आप बाइक या साईकिल पर घूम घूम कर या अगर आपके पास बाइक नहीं है, तो पब्लिक एरिया में छोटी सी दुकान लगाकर भी कर सकते है। और शुरुवात में मच्छर दानी खरीदने के लिए मात्र 10 हजार रूपये की ही जरुरत होती है। तो आप इस बिज़नेस को सिर्फ 10 हजार से ही शुरू कर सकते है।
इस बिज़नेस में होंगी डबल कमाई –
इस बिज़नेस में प्रॉफिट बाकि बिज़नेस की तुलना में काफी अच्छा है, और इसमें घाटा होने की भी सम्भावना काफी कम होती है, क्यूंकि मच्छर दानी ऐसी चीज है, अगर आप इसको पानी और धूल से बचाते है। तो काफी समय तक ख़राब नहीं होती है। बच्चे से लेकर तो डबल बेड वाली मच्चर दानी आप उत्पादनकर्ता से 180 रूपये से लेकर तो 1 हजार रूपये तक में खरीद सकते है, और डबल तिबल मार्जिन पर बेच सकते है।
यह भी पड़े – कम इन्वेस्टमेंट के साथ करे यह बिज़नेस ! खुद से बनाये पोटैटो ट्विस्टर और कमाये महीने के हजारो रूपये !
ऐसे शुरू करे मच्छर दानी का यह बिज़नेस –
अब बात कर लेते है, इस बिज़नेस को आप कैसे शुरू कर सकते है। तो अगर आप इस मच्छर दानी का बिज़नेस करना चाहते है और इस बिज़नेस के बारे में और ज्यादा जानकारी पाना चाहते है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको मच्चर दानी बिज़नेस से जुडी काफी जानकारी मिल जाएँगी। और फिर अगर आपको यह बिज़नेस अच्छा लगता है, तो वीडियो में दिये नंबर पर कॉल कर के इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
यह भी पड़े – अब कोई भी सामान EMI पर ख़रीदे बिना किसी Extra चार्ज के ! ऐसे बनाये मोबाइल से Bajaj Finserv EMI कार्ड !