Pm Kisan Yojna eKYC – फिर से आ गया आधार OTP से eKYC होने का Option ! ऐसे करे खुद से घर बैठे eKYC !

  • Comments Off on Pm Kisan Yojna eKYC – फिर से आ गया आधार OTP से eKYC होने का Option ! ऐसे करे खुद से घर बैठे eKYC !

Pm Kisan Yojna eKYC

Aadhaar eKYC, PM Kisan Yojna, Pm Kisan Yojna eKYC, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna,

Pm Kisan Yojna eKYC – अगर आप एक किसान है, और प्रधानमंत्री किसान सम्म्मान निधि योजना का लाभ लेते है, तो आपके लिये एक जरुरी अपडेट आई है ! पीएम किसान पोर्टल में फिर से Aadhaar OTP के जरिये eKYC होने का ऑप्शन आ गया है, अब कोई भी किसान जो खुद से eKYC करना चाहते है, वह निचे बताये तरीके से खुद से Aadhaar ओटीपी के जरिये अपनी eKYC कम्प्लेट कर सकते है।

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

Pm Kisan वेबसाइट पर आया नया नोटिफिकेशन –

PM Kisan पोर्टल पर फिर से एक नया नोटिफिकेशन आ गया है। नोटिफिकेशन में लिखा है eKYC करना सभी किसान को अनिवार्य है। और साथ ही नोटिफिकेशन में Aadhaar OTP के जरिये eKYC की सर्विस फिर से शुरू हो गयी है, इसकी जानकारी भी दी गयी है।

इस तिथि के पहले कर ले eKYC कम्प्लेट –

ऐसे सभी किसान जो PM Kisan Samman Nidhi Yojna का लाभ ले रहे है, और योजना के लिये आवेदन कर रखा है, ऐसे सभी किसानो को अपनी eKYC कम्प्लेट कराना जरुरी है। तो अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त पाना चाहते है, तो अंतिम तिथि 31 मई 2022 के पहले पहले अपनी EKyc कम्प्लेट कर ले अन्यथा आपको अगली मिलने में दिक्कत हो सकती है।

यह भी पड़े – बाजार से बनाये जाने वाले Aadhaar PVC मान्य नहीं ! ऐसे बुलवाये मोबाइल से 2 मिनट में आधार PVC Card!

आधार में मोबाइल नंबर लिंक रहने पर ऐसे करे eKYC –

अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप खुद से ही https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल की मदद से eKYC कर सकते है। eKYC कैसे कम्प्लेट करते है, इसे जानने के लिये निचे दी स्टेप फॉलो करे –

  • सबसे पहले इस पोर्टल पर विजिट करे – https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx
  • विजिट करने के बाद अपना आधार नंबर डाले और सर्च बटन पर क्लिक कर दे !
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया बॉक्स आ जाएगा, इस बॉक्स में आपको अपना आधार में लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर दालने के बाद आपको Get Mobile OTP ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप Get Mobile OTP ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके मोबाइल पर एक OTP चले जाएगा।
  • अब आप इस otp को वेबसाइट में दाल दे।
  • इसके बाद आपको Get Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा अब आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, अब आप इस OTP को दाल दे।
  • और लास्ट में Submit For Auth बटन पर क्लिक कर दे !

यह भी पड़े – सरकार ने लांच किया नया पोर्टल, घर बैठे खुद से बना पाएंगे आयुष्मान हेल्थ कार्ड ! ऐसे बनाये इस पोर्टल से आयुष्मान कार्ड !

आधार में मोबाइल नंबर लिंक न रहने पर ऐसे करे eKYC –

अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, फिर भी आप eKYC कर सकते है, पर इसके लिये आपको अपने नजदीकी CSC सेण्टर जाना होगा। CSC सेण्टर जा कर आप अपनी किसान सम्मान निधि योजना की eKYC कम्प्लेट कर पाएंगे।

अगर आपको ऊपर बताये तरीके से eKYC करने में समस्या आ रही है, तो आप निचे दिया वीडियो देख सकते है, वीडियो में eKYC करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है।

यह भी पड़े – अब सभी किसानो को मिलेगा Kisan Credit Card ! 24 अप्रैल को करे यह काम !

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !