e Shram Card Link NCS
e Shram Card Link NCS – अगर आपने अपना ई श्रम कार्ड बना रखा है, तो आप सभी के लिये एक अच्छी खबर है। ई श्रम कार्ड (e Shram Card) अब NCS Portal पर लिंक होना स्टार्ट हो गया है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, की e Shram Card को NCS पोर्टल पर लिंक करने से आपको क्या लाभ मिलते है और आप ई श्रम कार्ड को कैसे NCS पोर्टल से लिंक कर सकते है।
बेरोजगार लोगो के लिये अच्छी खबर –
आज के समय में देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत ज्यादा फैली हुई है, और इसी को देखते हुए सरकार ने e Shram Card धारी को रोजगार दिलाने के लिये एक बड़ा कदम उठाया है। अगर आपका ई श्रम कार्ड बना है, पर अभी आपके पास जॉब नहीं है, तो ऐसे में श्रम और रोजगार मंत्रालय का पोर्टल आपकी जॉब दिलाने में मदद करने वाला है।
यह भी पड़े – Pm किसान योजना के लाभार्थी है, और Kisan Credit Card नहीं बना है, तो ऐसे करे खुद से ऑनलाइन अप्लाई !
e Shram कार्ड NCS Portal से लिंक होना शुरू –
सरकार ने e Shram Card धारी सम्बंधित एक नई सर्विस शरू की है। और यह सर्विस है e Shram Card को NCS पोर्टल से लिंक करने की। सरकार ने यह सर्विस बेरोजगार लोगो के लिये शुरू की है। इस सर्विस के कारण अब बेरोजगार ई श्रम कार्ड धारी अपने सेक्टर और स्किल के अनुसार जॉब प्राप्त कर सकेंगे।
e Shram Card और NCS एक ही संस्था चलाती है –
e Shram Card यह श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है, और NCS (National Career Service) यह पोर्टल भी श्रम और रोजगार मंत्रालय का ही पोर्टल है। NCS यह बहुत पुराना पोर्टल है, और लम्बे समय से निरंतर अपने पोर्टल के माध्यम से कई लोगो को उनकी स्किल्स और सेक्टर के अनुसार जॉब दिला रहा है।
यह भी पड़े – फिर से आ गया आधार OTP से eKYC होने का Option ! ऐसे करे खुद से घर बैठे eKYC !
कई तरह की नौकरी है, इस पोर्टल पर –
NCS Portal पर आपको कई तरह की नौकरी जैसे सरकारी नौकरी, महिलाओ के लिये नौकरी, वर्क फ्रॉम होम, दिव्यांगजन के लिये नौकरी और इसी के साथ पोर्टल में आपको रोजगार मेला और जॉब फेयर की जानकारी भी मिल जाती है। तो अगर आप किसी भी सेक्टर से है, और अपनी स्किल्स के अनुसार नौकरी (Job) की तलाश कर रहे है। तो ये पोर्टल आपको स्किल्स के अनुसार जॉब दिलाने में मदद कर सकता है।
ऐसे करे e Shram Card को NCS Portal से लिंक –
तो अगर आपका ई श्रम कार्ड (e Shram Card) बन गया है, और अब आप NCS Portal से अपना कार्ड को लिंक करना चाहते है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में ई श्रम कार्ड को NCS Portal से कैसे लिंक करते है, इसकी जानकारी दी है।
यह भी पड़े – बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here