Product Testing Business Idea
Product Testing Business Idea – अगर आप जानना चाहते है, घर बैठे बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन, तो आज की इस पोस्ट में बने रहे। आज की इस पोस्ट में हम एक बार फिर से आपके लिये जबरदस्त Business Idea लेकर आये है, जिसके जरिये आप घर बैठे ही लैपटॉप/ कंप्यूटर की मदद से महीने के हजारो रूपये कमा सकते है।
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
शुरू करे Product Testing Business –
अगर आपकी Technology में रूचि है, और आप इसी से रिलेटेड काम करना चाहते है। तो ऐसे में आप Product Testing (जैसे Website, App, Software) का काम कर सकते है, यह ऐसा काम है, जिसे आप घर बैठे ही कर सकते है। तो अगर आप स्टूडेंट है, जॉब की तलाश में है, या फिर आप फ्री टाइम में कुछ एक्स्ट्रा काम कर के अलग से कमाई करना चाहते है, तो ऐसे में आप Testing का काम बड़ी ही आसानी से कर सकते है। और बदले में 30 या 60 मिनट काम कर के 700 से लेकर तो 7 हजार रूपये तक कमा सकते है।
यह भी पड़े – इस बिज़नेस से कमाये 7-8 महीने में ही लाखो रूपये ! बहुत कम लोग कर रहे है, इस बिज़नेस को !
मार्किट में बहुत डिमांड है, Product Tester की –
आज का समय डिजिटल समय है, और दिनों दिन इसमें बड़े बड़े बदलाव देखने की मिल रहे है। और इसी के कारण आजकल कई सारे नई नई Website, Portal, Apps, और Product मार्किट में आ रहे है। पर जब भी प्रोडक्ट मार्किट में आते है, उससे पहले इनकी कई लोगो द्वारा Testing कराई जाती है, और टेस्टिंग करने के बाद इनको मार्किट में लांच किया जाता है, तो आप लोग देख सकते है, मार्किट में Tester की कितनी डिमांड है।
एक घण्टे में 7000 रु तक कमा सकते है –
टेस्टिंग का काम कुछ लोग ही कर पाते है, जिसके कारण Tesing करने वाले लोगो को बहुत ज्यादा पैसे दिए जाते है। पॉपुलर Testing वेबसाइट के अनुसार जो वर्तमान में टेस्टिंग का काम करे रहे है, वे एक टेस्टिंग से जिसे करने में 30 मिनट से लेकर 1 घंटे का समय लगता है। वे 10$ (740 रूपये) से लेकर 100$ (लगभग 7400 रूपये) तक कमा रहे है। तो आप लोग देख सकते है, अगर आपको टेस्टिंग का काम आने लग जाता है, तो आप दिन के कितने रूपये तक कमा सकते है।
यह भी पड़े – थोड़े से इन्वेस्टमेंट से करे फ्रेंच फ्राइज का यह बिज़नेस ! कई लोग कमा रहे इससे हजारो रूपये !
इस Business के लिये ये चीजों की होंगी जरुरत –
Testing का काम यह एक ऑनलाइन काम (बिज़नेस) है, जिसके कारण आपके पास ऑनलाइन काम करने के बेसिक से सामान जैसे कंप्यूटर/लैपटॉप, Webcam, Mic और High Speed Internet होना चाहिए। वैसे तो कुछ टेस्टिंग के काम आ मोबाइल से भी कर सकते है। पर ज्यादातर टेस्टिंग के काम आप बिना ऑनलाइन सामान के नहीं कर सकते है। और अगर आप टेस्टिंग का काम शुरू भी कर लेते है, पर आपके पास जरुरी सामान नहीं होते है, तो ऐसे में आप टेस्टिंग का काम अच्छे से नहीं कर सकते है।
ये लोग ही कर सकते है, यह बिज़नेस –
यह जो टेस्टिंग का काम है, इसे हर कोई नहीं कर सकता है, क्यूंकि इसमें आपको इंटरनेशनल Website, App और Product की टेस्टिंग करना होता है, इसलिए इस काम को वे ही लोग कर सकते है, जिन्हे इंग्लिश आती है, और जिन्हे Website, App, Software या कई तरह के Product के बारे में जानकारी है। तो अगर आपकी English में अच्छी पकड़ है, और आप Testing का काम कर सकते है, तो ही आप इस Business को कर सकते है।
यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट मोबाइल से शुरू करे क्रेडिट कार्ड का यह बिज़नेस ! मोबाइल से घर बैठे कमाओगे हजारो रूपये !
ऐसे मिलेंगे आपको टेस्टिंग के पैसे –
ये जो वेबसाइट है, ये इंटरनेशनल वेबसाइट है, जिसके कारण इन वेबसाइट से पैसे लेने के लिये आपके पास PayPal Account होना चाहिए। अगर आपका PayPal Account अभी तक नहीं बना है, तो आप Youtube पर वीडियो देख सकते है। Youtube पर आपको कई वीडियो मिल जायेंगे, जिन्हे देखने के बाद आप खुद से ही अपना PayPal Account बना सकेंगे।
ऐसे शुरू करे Testing का काम –
मार्किट में ऐसी कई वेबसाइट है, जिसके जरिये आप टेस्टिंग का काम कर सकते है। तो अगर आप इस काम को करना चाहते है, तो इन वेबसाइट जैसे https://testerwork.com या www.hellopingpong.com के साथ टेस्टिंग का काम कर सकते है, इन दो वेबसाइट के अलावा और भी कई वेबसाइट है, जिसके जरिये आप ये काम कर सकते है।
टेस्टिंग का काम करने के लिये आपको पहले इन वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होंगा, उसके बाद आपकों समय समय पर वेबसाइट में टेस्टिंग के वर्क आया करेंगे, तब आपको वर्क कम्प्लेट करना होगा। तो इस तरह आप टेस्टिंग का काम कर सकते है। अगर आप इसके बारे में और अच्छे से जानकारी पाना चाहते है, तो निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में Tesing Work सम्बंधित कई जानकारी मिल जाएँगी।
यह भी पड़े – बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आज ही शुरू करे यह बिज़नेस ! मोबाइल से काम कर के कमा पायेंगे, हजारो रूपये !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here