Mobile Accessories Business Idea
Table of Contents
Mobile Accessories Business Idea – आज हम एक बार फिर से आपके लिये Low Budget बिज़नेस की जानकारी लेकर आये है। और यह बिज़नेस है मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस ! तो आज की इस पोस्ट में हम देखेंगे इस बिज़नेस को आप कैसे और कितने रूपये से शुरू कर सकते है, और इससे आप कितना प्रॉफिट कमा सकते है, तो चलिए जानते है, इस बिज़नेस के बारे में !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
शुरू करे मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस –
आज के समय में मार्किट में मोबाइल के लिये कई सारी चीजे जैसे चार्जर, ईयरफ़ोन, Bluetooth, फैन, लाइट, कई तरह के केबल, लाइटिंग स्पीकर, मोबाइल स्टैंड, मोबाइल लाइट, CCTV कैमरा, कार्ड रीडर, साउंडबार स्पीकर आ गए है, और मार्किट में इन चीजों की बहुत ज्यादा डिमांड है। तो अगर आप अभी के समय में इन चीजों का बिज़नेस करते है, तो बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
यह भी पड़े – इस बिज़नेस से कमाये 7-8 महीने में ही लाखो रूपये ! बहुत कम लोग कर रहे है, इस बिज़नेस को !
आजकल बहुत डिमांड है, इन चीजों की –
आजकल हर किसी के पास मोबाइल होता है, और अगर उनके पास मोबाइल होता है, तो उन्हें समय समय पर मोबाइल एक्सेसरीज की भी जरूरत पड़ती होंगी। क्यूंकि बिना मोबाइल एक्सेसरीज के मोबाइल नहीं चला सकते है। तो आप लोग देख सकते है, मोबाइल एक्सेसरीज की कितनी डिमांड है। तो अगर आप इस बिज़नेस को करते है, तो अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
बाकि इस बिज़नेस को करते वक्त ध्यान रखे की आप ऐसे मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस करे जिसकी मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड है, तो सामान खरीदने से पहले आप पता कर ले अभी कौन सी एक्सेसरीज ज्यादा ट्रेंड में है, उसके बाद ही आप सामान ख़रीदे। और हा आप बहुत ज्यादा क्वांटिटी में एक ही सामान न ख़रीदे, आप अगल अलग कैटेगरी का सामान ख़रीदे इससे ग्राहकों को कई कैटेगरी का सामान मिलेगा, तो बहुत ज्यादा चांसेस होगा की ग्राहक कोई न कोई एक्सेसरीज (सामान) खरीद ले।
यह भी पड़े – थोड़े से इन्वेस्टमेंट से करे फ्रेंच फ्राइज का यह बिज़नेस ! कई लोग कमा रहे इससे हजारो रूपये !
मात्र 3 हजार से शुरू कर सकते है, यह बिज़नेस –
मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस बहुत ही अच्छा बिज़नेस है, और इस बिज़नेस में आपको लागत से 2-3 गुना मार्जिन मिल जाता है। जैसे अगर आप कोई सामान 12 रूपये में खरीदते है, तो इसे आप 50 रूपये तक में बेच सकते है, और ग्राहक भी इसे खुसी खुशी खरीद लेंगा। बाकि इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यह है, की इसे आप चाहे तो शुरुवात में मात्र 3000 रूपये के इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते है।
कही से भी कर सकते है, यह बिज़नेस –
अगर आप स्टूडेंट है, बिज़नेस करते है, या आपके पास कोई दुकान है। तो वहाँ से भी आप इस बिज़नेस को कर सकते है, इस बिज़नेस को करने के लिये आपको दुकान लेने की भी जरुरत नहीं है, आप चाहे तो पब्लिक एरिया में छोटी सी स्टाल लगाकर, या पब्लिक एरिया में घूम घूम कर भी इस बिज़नेस को कर सकते है। यह ऐसा बिज़नेस है, जिसे आप पार्ट टाइम / फुल टाइम भी कर सकते है।
यह भी पड़े – अपने क्षेत्र में शुरू करे ये जबरदस्त स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस ! कई लोग पार्ट टाइम काम करके कमा रहे हजारो रूपये !
ऐसे शुरू करे मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस –
अगर आप इस बिज़नेस को सच में करना चाहते है, या इससे जुडी जानकारी पाना चाहते है, तो ऐसे में आप नीचे दिया वीडियो देख सकते है, और वीडियो में दिए डिस्ट्रीब्यूटर नंबर पर कॉल कर के उनसे बात कर के इस बिज़नेस से जुडी जानकारी लेकर इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिये निचे दिया वीडियो देखे !
हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे ! Click Here
यह भी पड़े – इस बिज़नेस से कमाये 7-8 महीने में ही लाखो रूपये ! बहुत कम लोग कर रहे है, इस बिज़नेस को !